करियर में सफलता के लिए करे 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स, कमाई लाखो में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12वीं के बाद 10 बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स: जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कई चीज़े महत्पूर्ण होती है जिनमे से शिक्षा एक प्रमुख चीज़ है। 12 के बाद छात्रों के सामने रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होते है जिसमे से छात्रों को अपने रूचि के अनुसार चुनाव करना होता है। बहुत से छात्र 12 के बाद डिग्री कोर्स की तरफ देखते है और ऐसे कोर्स की करते है जो उन्हें बदलती तकनीक और आधुनिक दुनिया के साथ चलने में मदद करे।

अगर आप 12 के बाद ऐसे कोर्स की तलाश में जो 6 महीने में पूरा हो जाये और जिससे आप एक इनकम भी बना सको, तो इस लेख में आपको कुछ पॉपुलर 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स बताया गया है, जिससे आप लाखो भी कमा सकते है।

जानिए टॉप 12वीं के बाद 6 महीने के कोर्सेस

जो लोग पांरपरिक डिग्री या अपने डिग्री के साथ ही कोई अन्य कोर्स के द्वारा नयी जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख में बताये गए 6 महीने का कोर्स शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर हो सकते है। ये कोर्सेस आपको करियर के सफलता में एक बूस्टर का काम करेंगे। तो आइये जानते है 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स के बारे में।

1. डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स –

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बिज़नेस या प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट करते है आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। आज के समय में इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। डिजिटल मार्केटिंग ने आज कई रोजगारो के अवसर उपलब्ध कराये है, जिनमे डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, SEO स्पेशलिस्ट, ईमेल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट आदि के पदों पर काम किया जा सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है। अगर आप इसे ऑफलाइन करते है तो खर्च 25 से 30 हजार रुपये आएगा तथा ऑनलाइन में आप आधे फीस में कर सकते है। यह एक काफी डिमांडिंग स्किल है।

2. वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट –

आज के डिजिटल युग में सभी बिज़नेस को अपनी ऑनलाइन पहचान और प्लेटफॉर्म बनाने की आवश्यकता हो गयी है। आज लोगो कुछ भी लेने से पहले उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में खोजते है। अगर बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान बनी है तब ही ग्राहक भरोषा करता है। वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट कोर्स में वेबसाइट बनाने और अच्छे तरिके से चलाने के बारे में सिखाया जाता है।

यह कोर्स करने के बाद आप फ्रीलांसिंग, वेब डिजाइनिंग एजेंसियां या किसी बिज़नेस के लिए काम कर सकते है। निचे आपको कुछ अच्छी वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट सीखने वाली संस्थाओ को बताया गया है –

  • W3Schools
  • Khan Academy
  • Udemy
  • Coursera
  • edX

3. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का कोर्स –

यह एक क्रिएटिव फील्ड का कोर्स है जिसमे ब्रांडिंग, लोगो, मार्केटिंग सामग्री और वेबसाइट डिज़ाइन की जाती है। ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग एक काफी पॉपुलर स्किल है। अगर आप इसमें एक बार अनुभवी हो जाते है तो आप पुरे दुनिया में कही भी काम कर सकते है तथा इसके आलावा आप प्राइवेट कंपनियों में भी काम कर सकते है।

4. फैशन डिज़ाइन का कोर्स –

फैशन डिज़ाइन एक काफी कलात्मक फील्ड है। यदि आप में कलात्मक स्किल है तो फैशन डिज़ाइन का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स लड़कियों के बिच में काफी लोकप्रिय है। यह कोर्स करके आप वस्त्र डिजाइनर, सहायक उपकरण डिजाइनर या किसी कपडे बनाने की कंपनी में अपना करियर शुरू कर सकते है।

5. इंटीरियर डिज़ाइनर का कोर्स –

इंटीरियर डिज़ाइनर फील्ड भी काफी कमाई वाला क्षेत्र है। सभी लोगो का एक खूबसूरत घर का सपना होता है, जिसको सपने से असलियत में बदलने का काम इंटीरियर डिज़ाइनर करता है। आप किसी भी भरोसेमंद संसथान से यह कोर्स कर सकते है। 12वीं के बाद 6 महीने के कोर्स में यह एक सबसे बढ़िया क्षेत्र हो सकता है। आने वाले समय में इंटीरियर डिज़ाइनर की मांग बढ़ने वाली है।

6. डिप्लोमा इन योगा –

इस भीड़ भाड़ वाली जिंदगी में लोग कुछ पल शांति की तलाश में रहते है तथा बीजी समय में अपने लिए कुछ समय निकलना चाहते है। योग भारत की बहुत प्राचीन धरोहर है जो इस मॉडर्न युग में देश -विदेश में काफी लोकप्रिय हो रहा है। योगा के बहुत फायदे होते है। आज के समय योग टीचरो की मांग बढ़ गयी है। अगर आप 12 वी में है तो 6 महीने निकाल कर योगा में डिप्लोमा कर सकते है। दुसरो को योग सीखा कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

7. कंटेंट राइटिंग का कोर्स –

आज के समय में कंटेंट राइटर की भी डिमांड खूब है। AI आ जाने के बाद भी कम्पनिया कंटेंट एक हह्यूमन बेस आर्टिकल लिखने के लिए कंटेंट राइटर को नौकरी पर रख रही है। यह एक बहुत ही अच्छी स्किल है। कंटेंट राइटिंग का कोर्स करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। आप अपना खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते है जिससे पार्ट टाइम काम करके भी अच्छी कमाई होगी।

अन्य 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स की लिस्ट

दोस्तों निचे हम आपको कुछ अन्य 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स की लिस्ट के बारे में बताई गयी है जो आपके करियर में मदद कर सकती है। अपने पसंद के अनुसार कोई भी क्षेत्र चुन सकते है।

12 वीं के बाद 6 महीने का कोर्स की लिस्ट –

  • मल्टी मीडिया डिप्लोमा​
  • ​डिजिटल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कोर्स
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
  • इकोकॉर्डियोग्राफी एवं अल्ट्रासाउंड में सर्टिफिकेट कोर्स
  • फूड एवं न्यूट्रिशियन में सर्टिफिकेट कोर्स
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Advertising and Marketing Communications
  • Diploma in Architecture
  • Diploma in Music

12वीं बाद के शार्ट टर्म कोर्स करना एक अच्छा विचार हो सकता है। आप कम समय में एक डिमांडिंग स्किल सिख सकते है और अपने करियर में रफ़्तार पा सकते है। अगर आप 12 के बाद कोई स्किल सीखना चाहते है तो बताये गए स्किल को सिख सकते है।

आशा करते है की यह जानकारी आपके काम आएगी, इससे जुड़े कोई प्रश्न हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment