12 ke baad kya kare: 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त होने के बाद, बहुत से छात्रों को यह सोचने में समय जाता है, कि वे अब आगे क्या करें – कौन-कौन सी सरकारी या निजी नौकरियों का अवसर उपलब्ध है।
इस लेख में, हमने यह बताया है कि किसी भी स्ट्रीम से पास हुए विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां उपलब्ध हो सकती हैं और उन्हें कौन-कौन सी नौकरियों का विचार करना चाहिए।
तो चलिए जानते है की 12 के बाद arts, science और comerce वालो के लिए कौन – कौन सी जॉब कर सकते है।
1. विज्ञान स्ट्रीम – 12 ke baad kya kare science wale
अगर आपने 12 वी विज्ञानं वर्ग से किया है तो आपके लिए निम् सरकारी नौकरी जॉब कर सकते है –
इंजीनिरिंग में नौकरी लिस्ट –
12वीं के बाद इंजीनियरिंग में नौकरी के लिए कुछ प्रमुख विकल्प हैं। निचे आपको कुछ इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मिलने वाली सरकारी नौकरी लिस्ट के बारे में बताया गया है –
- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
- कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (Computer Science and Engineering)
- इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering)
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)
- केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (Industrial Engineering)
- बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)
- एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical Engineering)
12 के बाद बायो वालो के लिए जॉब लिस्ट
12 के बाद मेडिकल फील्ड में अलग-अलग सरकारी नौकरी अवसर होते हैं। यहां कुछ प्रमुख मेडिकल नौकरियों की सूची दी गई है
- डॉक्टर (Doctor)
- नर्सिंग (Nursing)
- फार्मेसी (Pharmacy)
- असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ (ANM) और जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM)
- पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff)
- डेंटल सर्जन (Dental Surgeon)
- आयुर्वेदिक चिकित्सक (Ayurvedic Doctor)
- होमियोपैथी (Homeopathy)
- वैशिष्ट्यकित चिकित्सक
- चिकित्सा सहायक (Medical Assistant)
- सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Community Health Worker)
इसे भी जाने –
- ✔नीट की तैयारी कैसे करें ?, Neet ki Taiyari के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए
- सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने?, Bank Manager बनने के लिए क्या करना चाहिए
- 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने |12th ke baad Software Engineer Kaise bane
2. आर्ट्स स्ट्रीम – 12 ke baad kya kare arts wale
सिविल सेवा (Civil Services) –
जब कोई upsc की परीक्षा पास करता है तो वो IAS, IPS, IFS, IRS बनता है, इसके आलावा निम्न पदों पर चयन होता है।
- डिप्टी कमीश्नर
- सेक्रेटरी/कमीश्नर
- सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस
- डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस
- भारतीय राजदूत
- विदेश सचिव
- इनकम टैक्स कमीशनर
- कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज सर्विस (CBIC) अथवा इंडायरेक्ट टैक्स
- प्रमुख वन्यजन्तु संरक्षण अधिकारी
- वन्यजन्तु संरक्षण
- सीनियर ऑडिट और अकाउंट्स ऑफिसर
- सीनियर डायरेक्टर ऑफ ऑडिट
- सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस
- पोस्टमास्टर जनरल
- सीनियर डीवीजनल मैनेजर
- चेयरमैन ऑफ रेलवे बोर्ड
व्यावासिक सेवाएं –
- टीचर
लेक्चरर
स्कूल प्रमुख
बिजनेस प्रबंधन –
- बिजनेस एग्जीक्यूटिव
बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर
फाइनेंस एक्जीक्यूटिव
3. कॉमर्स स्ट्रीम – 12 ke baad kya kare commerce wale
बैंकिंग सेक्टर –
- बैंक क्लर्क
बैंक पीओ (Probationary Officer)
बैंक सहायक
चार्टर्ड एकाउंटेंसी –
- सीए (Chartered Accountant)
इंटरनल ऑडिटर
कंप्यूटर एप्लीकेशन्स –
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- सॉफ़्टवेयर डेवेलपर
होटल और टूरिज्म –
- होटल मैनेजमेंट
टूर गाइड
व्यावासिक सेवाएं
बीमा कंपनियां –
- बीमा निगमों में नौकरियां
रेलवे नौकरियां –
- रेलवे क्लर्क
टिकट कलेक्टर
इंजीनियरिंग सर्विसेज
व्यापारिक संगठन –
- सेल्स एग्जीक्यूटिव
- स्टोर मैनेजर
- विपणी सहायक
इंटरनल ऑडिट –
- इंटरनल ऑडिटर
- सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर
सरकारी नौकरियां –
- इंकम टैक्स डिपार्टमेंट (टैक्स असिस्टेंट, इंस्पेक्टर)
- लोक सेवा कमीशन (स्टेनोग्राफर, क्लर्क)
बिजनेस प्रबंधन –
- बिजनेस एग्जीक्यूटिव
- बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर
शिक्षा सेक्टर –
- टीचर
- लेक्चरर
वाणिज्यिक बैंकिंग –
- वाणिज्यिक बैंक ऑफिसर
- फाइनेंस एक्जीक्यूटिव
बजट एनालिस्ट –
- बजट एनालिस्ट
फाइनेंस कंसल्टेंट
4. 12 के बाद जल्दी कमाई के जॉब्स –
- डिजाइनिंग
- पेंटिंग
- एनीमेशन
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- वेबसाइट
- सॉफ्टवेयर या ऐप
- फिटनेस
5. 12वीं के बाद स्किल वाले जॉब्स
डिजाइनिंग एवं विकास –
- ग्राफिक्स डिजाइनर
- वेब डिजाइनर
- अनुभव डिजाइनर
- एप्लिकेशन डेवेलपर
क्रियेटिव फील्ड्स –
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
डिजिटल मार्केटिंग –
- सोशल मीडिया मैनेजर
- डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
- ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर
साइबर सुरक्षा –
- साइबर सुरक्षा एनालिस्ट
- इतिहासकोंडी (Ethical Hacker)
स्वास्थ्य और फिटनेस –
- न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन
- फिटनेस इंस्ट्रक्टर और पर्सनल ट्रेनर
लैंग्वेज एवं ट्रांस्लेशन –
- भाषा स्पेशियलिस्ट
- ट्रांसलेटर और इंटरप्रीटर
लाइफ कोच –
- करियर काउंसलर
गेमिंग इंडस्ट्री –
- गेम डेवेलपर
- गेम टेस्टर
रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस –
- रोबोटिक्स इंजीनियर
- एमएल डेवेलपर
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हमने 12 के बाद कौन – कौन सी जॉब कर सकते है, इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। हम आशा करते है, की आपको यह जानने में मदद मिला होगा की 12 के बाद कौन – कौन से करियर के ऑप्शन होते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे।