यह है बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज, कभी भी शुरू कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 महीने चलने वाला बिजनेस: आज के प्रतिस्पर्धा वाले समय में, सबको एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है और कुछ लोग दुसरो के लिए काम न करके अपना खुद का बिज़नेस करने की सोचते है। लेकिन जब वे बिज़नेस के दिशा की तरफ देखते है तो उन्हें बिज़नेस आइडियाज की कमी दिखाई पड़ती है। इस लेख में हम ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है जो 12 महीने चलता है और बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है।

अगर आप भी ऐसे बिज़नेस आइडियाज की तलाश कर रहे थे, जिसकी मांग कभी ना बंद हो तो आप एकदम सही जगह पर आये है। निचे आपको कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस की लिस्ट बताई गयी है जो आपको बिज़नेस शुरू करने के आइडियाज में मदद करेगा। तो चलिए जानते है इसके बारे में –

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या होते है ?

12 महीने चलने वाला बिजनेस ऐसे बिज़नेस होते है जो लोगो के जीवन में रोजाना उपयोग की जाने वाली चीज़े बनाकर या बेचकर बिज़नेस कर रहे होते है। ऐसे बिज़नेस की खास बात यह की इसकी मांग कभी कम नहीं होती है। अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस करते है तो एक अच्छा बिज़नेस बना सकते है। तो चलिए जानते है की 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन – कौन से है।

1. मेडिकल स्टोर का मालिक बने –

अगर आप मेडिकल स्टोर ऐसे जगह पर शुरू करते है, जंहा बहुत सरे हॉस्पिटल या बड़ा मार्किट है जंहा लोग आते रहते है तो मेडिकल स्टोर खोलना एक शानदार बिज़नेस आइडियाज हो सकता है। इससे लाखो रुपये कमाया जा सकता है। आज के समय में लोगो को रोजाना किसी न किसी दवाइयों की जरूरत पड़ी रहती है। आप गांव में भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है, यदि इसकी जरूरत है तो, क्युकी यह कभी भी बंद होने वाला बिज़नेस नहीं है।

मेडिकल स्टोर शुरू करने के लिए एक लाइसेंस होना चाइये, जिसके बाद आप इस बिज़नेस को शुरु कर सकते है। यदि यह बिज़नेस आपका चल जाता है तो महीने के हजारो से लाखो की कमाई संभव है।

2. सब्जी बेचने का बिज़नेस –

सब्जी बेचने का बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है जो ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत लाभकारी हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो खेती से जुड़े काम नहीं करते हैं। यह बिज़नेस शहरो में भी बहुत कमाई वाला बिज़नेस है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और इसमें मुनाफा देखने की संभावना भी बहुत होती है।

इस बिज़नेस में आप विभिन्न तरह की सब्जियों को अपने गांव से या निकटवर्ती मंडियों से खरीदकर उन्हें अपनी दुकान या ठेले पर बेच सकते हैं। यदि आपके पास खेत है, तो आप खुद ही सब्जियां उगा सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं।

इस बिज़नेस में आपको प्रति सप्ताह 40% से 50% का मुनाफा देखने को मिल सकता है, जो इसे एक अत्यंत लाभकारी व्यवसाय बना देता है। इसके अलावा, यह एक स्थायी बिज़नेस है जो आपको लंबे समय तक निरंतर आय प्रदान कर सकता है।

3. टूशन पढाने का बिज़नेस –

जैसा की हम जानते है की शिक्षा एक महत्वपूर्ण चीज़ है। आज के समय में शहरो से लेकर गाँवो तक सभी इसके महत्व को समझ रहे है। बच्चो को उनके लक्ष्यों को पूरा करने में आप उनकी मदद, उन्हें टूशन के माध्यम से एक अच्छी शिक्षा दे कर कर सकते है। बिज़नेस के रूप में देखे तो यह काफी तेजी से बढ़ता हुआ मार्किट है और इसमें आपको कभी भी गिरावट देखने को नहीं मिलेगी।

टेक्नोलॉजी के आ जाने के कारण इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है। अगर आप अपने टूशन बिज़नेस को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी करते है, तो अच्छी कमाई कर सकते है। यह 12 महीने चलने वाले बिज़नेस में बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है, जो एक पढ़ा लिख व्यक्ति आसानी से कर सकता है।

4. डेयरी व्यवसाय: 12 महीने चलने वाला बिज़नेस –

दूध एक अच्छा प्रोटीन का स्रोत है और इसका इस्तेमाल रोजाना बहुत चीज़े बनाने में भी किया जाता है। दूध से कई चीज़े जैसे की खोआ, मिठाईया, पनीर आदि चीज़े बनाई जाती है। अगर आप दूध का बिज़नेस शुरू करते है तो एक अच्छा बिज़नेस समय के साथ बना सकते है। शुरू में छोटे में शुरू कर सकते है और धीरे धीरे अपने पशुओ की संख्या बढ़ा सकते है।

मान लीजिये आप के पास पशुओ को रखने और चारे के लिए जगह है और आप 5 भैंस या गाय से शुरू करते है। यदि 3 भैंस/गाय दूध देती है तो आप रोजाना कम से कम 30 लीटर का दूध बेच्नेगे, जो 50 रुपये के हिसाब से 1500 का होगा। इस हिसाब से आप महीने के 45000 से 50000 हजार की कमाई करेंगे और सभी खर्चे निकलने के बाद भी आपको महीने का 20 से 25 हजार का मुनाफा होगा।

कैलकुलेशन के अनुसार यह एक बेहतरीन बिज़नेस होगा जो साल भर चलेगा।

5. 12 महीने तक चलने वाला किराना स्टोर व्यवसाय –

किराना स्टोर (Grocery Shop) व्यवसाय गाँवों और छोटे शहरों में सबसे प्रसिद्ध और सामान्य व्यवसायों में से एक है। आपको अपने आस-पास बहुत सारी किराना की दुकानें मिलेंगी, जहाँ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली चीजें उपलब्ध होती हैं, जैसे कि चावल, आटा, मसाले, सब्जियां, साबुन, और शैम्पू आदि।

यह व्यवसाय शुरू करना बहुत आसान है, और इसमें बदलाव का कोई असर नहीं होता क्योंकि इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। अगर आप इसमें आज के समय के साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है तो कमाई कई गुना बढ़ा सकते है। यह सदाबहार चलने वाला बिज़नेस में से बेस्ट आईडिया है।

कुछ अन्य बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

निचे आपके लिए कुछ और बेहतरीन हमेशा चलने वाले बिज़नेस के आइडियाज बताये गए है जो आपको एक बेस्ट बिज़नेस चुनने में मदद करेगा। निचे जो बिज़नेस बताये गए है इनका भी साल भर मांग बनी रहती है,तो चलिए जानते है –

  • आटा चक्की का बिज़नेस
  • निक्स की दुकान
  • बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस
  • Gym और फिटनेस सेंटर
  • फल बेचने का बिज़नेस
  • फास्ट फ़ूड का बिज़नेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस

How to earn online money easily: बेरोजगारी से छुटकारा, घर से पैसे कमाने का शानदार तरीका

(2024) बेहतरीन ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर को जानिए ? | Gramin Kshetra Mein Rojgar ke Avsar

Business Ideas: अगर आपके पास शहर में ही 10 गज जमीन तो शुरू करे ये बिज़नेस, 40 हजार तक होगी इनकम

तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से कोशिश की है की आपको कुछ सदाबहार बेहतरीन बिज़नेस के बारे में बताये जो समय के साथ भी इनकी मांग रहती है। हम आशा करते है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछ सकते है तथा ऐसी ही नयी जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे।

Spread the love

Leave a Comment