कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने: दोस्तों अगर आपने भी अभी अभी 12 पास की है या अभी करने वाले है और जानना चाहते है की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनते है। तो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए कौन सी पढाई करनी होती है।
12 वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने। क्या योग्यता होने चाहिए सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आइये हम जानते है की 12th ke baad Software Engineer Kaise bane और प्रोसेस क्या है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है जो कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की डिज़ाइन, डेवलपमेंट, टेस्टिंग, और सॉफ्टवेयर में होने वाली खराबी को सुधारने का काम करता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर आमतौर पर कंप्यूटर प्रोग्रम, ऍप, और कोडिंग की मदद से systems develop करना होता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य के मुख्य काम प्रोग्राम और अप्लीकेशन बनाना या Maintain करने का होता है ? इनके निम्न कार्य होते है –
- सॉफ्टवेयर बनाना (Software Development)
- वेबसाइट बनाना (Web Development)
- मोबाइल के लिए एप्प बनाना (Mobile App Development)
- सिस्टम प्रोग्रामिंग
- गेम बनाना
- डाटा बेस को मैनेज करना
- साइबर सुरक्षा आदि
12 के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? (12th ke baad software engineer kaise bane)
12 के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने (Software Engineer Kaise bane) के लिए क्या प्रोसेस है निचे बताया गया है, Step-by-Step Guide –
12 में Stream का चुनाव –
अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको 12 में अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी। अगर आप 12 के बाद सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला चाहते है तो आपको काफी में मेहनत करनी पड़ेगी। निम्न चीज़ो पर ध्यान दे –
- 12 में आपके पास Science stream होना चाइये।
- मैथ मैटिक्स और कंप्यूटर में अपनी पकड़ को अच्छी बनाये।
- प्रोग्रामिंग या कंप्यूटर भाषा में बेसिक ज्ञान लेना शुरू कर दे।
जब आप 12 वी साइंस स्ट्रीम से पास कर लेंगे तो आपको कॉलेज में आगे की पढाई करनी होगी। अब जानते है की अब आगे क्या करना है ?
Entrance Exams निकाले –
अगर आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको IITs या NITs में पढाई करने के लिए आपको EE Main और JEE Advanced के साम को निकालना होता है। जब आप 12 या 11 में हो तब से ही आपको इसकी तयारी शुरू कर दे।
प्राइवेट कॉलेज से भी आप पढ़ सकते है लेकिन इसमें आपको बहुत पैसे लगते है। अगर आप टॉप कॉलेज से पढ़ते हो तो अच्छी सैलरी मिलती है।
College का चुनाव करे –
आपको जो भी कॉलेज पसंद हो उसमे एड्मिशन लेने के लिए प्रयास करे। तो इंजीनियरिंग कॉलेज IITs, NITs में या प्राइवेट कॉलेज का फॉर्म भरे। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कम पैसे और प्राइवेट में अधिक पैसे लगते है।
स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) –
जब आप 12 कर लेंगे तो आपके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए या तो आप B.Tech (Bachelor of Technology) या कंप्यूटर साइंस में B.E. (Bachelor of Engineering) कर सकते है।
इसके आलावा B.Sc. भी कंप्यूटर साइंस में कर सकते है। यह भी आपके लिए अच्छा चॉइस होगा।
प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Skills) को अच्छे से सीखे –
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ग्रामिंग भाषा आना बहुत ही जरुरी है क्युकी इसके बिना वह कोई काम नहीं कर सकता। प्रोग्रामिंग भाषा जैसे की C, C++, Java, Python तथा कंप्यूटर के टेक्नोलॉजी में माहिर बनो।
हमेशा सीखते रहे –
हर दिन कोई ना कोई तकनीक सामने आती रहती है। आपको टेक्नोलॉजी के नए ट्रेंड्स को फॉलो करे। अपने फील्ड के बारे में हमेशा सीखते रहे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Software Engineer) बनने के लिए आप क्या कोर्स चुनने वाले है इस पर तय करेगा की आपका सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होने वाला है। निचे कुछ कोर्स के अनुसार कितना समय लगेगा बताया गया है।
- यदि आप Bachelor’s Degree (B.Tech/B.E.) करते है तो यह 3 -4 सालो का होता है।
- Master’s Degree (M.Tech/M.S.) 2 सालो का होता है। यह ग्रेजुएशन के बाद होता है।
- यदि आप Diploma and Certificate Programs करते है तो आपको 6 महीने से 2 साल लग सकते है।
- अगर आप कोई Online Courses करते है तो यह 3 महीने से 1 साल का होता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कौन से हैं ?
आपको सामान्यत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स निम् तरह के मिलेंगे जिसे ज्यादातर लोग करते है।
- B.Sc Computer Science
- M.Sc Computer Science
- B.Tech in Software Engineering
- Computer Science
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स फीस कितना होता है ?
यदि आप जानना चाहते है की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है तो बता दे की यह कॉलेज के अनुसार अलग अलग होता है। फिर भी हम आपको सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में लगने वाले कम से कम और अधिक से अधिक फीस को निचे बताने वाले है।
- यदि आप सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग करते है तो आपको INR 5.51 Lakhs से INR 8.88 Lakhs रुपये लगने वाले है। यह फीस पुरे कोर्स का है।
- यही प्राइवेट कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फीस 10 लाख से 14 लाख तक होता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी किंतना होता है ?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी आपके ज्ञान पर निर्भर करता है की आपके पास अपने फील्ड में कितना माहिर है। सामन्यत एक नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 25 हजार से 40 हजार रुपये महीने सी सैलरी मिलती है। यह सैलरी अनुभव के साथ हर साल बढ़ती रहती है।
भारत में बेस्ट सरकारी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज
भारत में बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज निम्न है –
- Indian Institutes of Technology (IITs)
- National Institutes of Technology (NITs)
- IIIT Hyderabad, IIIT Delhi, IIIT Bangalore,
- IIIT Allahabad, aur IIIT Pune
- Anna University, Chennai
- Delhi Technological University (DTU)
- Jadavpur University, Kolkata
- Pune Institute of Computer Technology (PICT)
भारत में बेस्ट प्राइवेट सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज
भारत में बेस्ट प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज निम्न है –
- Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
- (IIIT) Hyderabad
- Vellore Institute of Technology (VIT)
- Manipal Institute of Technology (MIT)
- Amity University, Noida
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala
ये भारत के कुछ टॉप के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है। इसके आलावा भी भारत में बहुत से कॉलेज है जिनमे आप एडमिशन ले सकते है।
निष्कर्ष –
तो आज हमने जाना की 12 के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने (12th ke baad Software Engineer Kaise bane) . इस लेख को खास करके उन बच्चो को ध्यान में रख कर लिखा गया है जो अभी 11 या 12 पढाई कर रहे है या अभी 12 वी पास हुए है।
अगर आपको कोई जानकारी चाइये तो हमे कमेंट में पूछ सकते है।