Business Ideas: अगर आपके पास शहर में ही 10 गज जमीन तो शुरू करे ये बिज़नेस, 40 हजार तक होगी इनकम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Ideas: दोस्तों क्या आप बिज़नेस करने के इच्छुक है और आप बिज़नेस करना चाहते है ? अगर आपके पास शहर में थोड़ी सी जमीन है तो आप उस पर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप कम जगह में कौन सा बिज़नेस कर सकते है जो आपको महीने के 30 से 40 हजार रुपये कमा के दे।

10 गज जमीन तो शुरू करे ये बिज़नेस, 40 हजार तक होगी इनकम (Business Ideas)

दोस्तों बहुत से लोगो का शहरों में कुछ न कुछ जमीन का टुकड़ा जरूर होता है फिर भी वे ज्यादातर मामले में खाली पड़ा रहता है। अगर आपके पास में भी कुछ जमीन है तो आपको बिज़नेस के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने खाली जमीन पर ही बिज़नेस शुरू करके हजारो की कमाई कर सकते है। आगे इस लेख में हमने कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) के बारे में बताया है जिसे आप कम जमीन में शुरू कर सकते है। तो आइये जानते है की वो बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) क्या है।

1. किराये पर दे –

अगर आप खाली पड़ी जमीन से बिना कुछ किये पैसे कमाना चाहते है तो यह तरीका बेस्ट है। जमीन पर कमरे बनवा के आप लोगो को किराये पर दे सकते है। शहरों में किराये के कमरों की खूब मांग रहती है। जैसे ही कोई कमरा खाली होता है कोई न कोई व्यक्ति बिज़नेस करने के लिए ले लेता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप लोन लेकर कमरे बनवा सकते है और जब किराया आने लगे तो आप उससे लोन भर सकते है। बिना कुछ किये खाली जमीन से पैसे कमाने का यह बेस्ट तरीका है।

2. फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट खोले –

लोगो को खाने का बहुत शौक होता है, खास कर के फ़ास्ट फ़ूड। कुछ लोग तो फ़ास्ट फ़ूड के दीवाने होते है। अगर आप अपने खाली जमींन पर एक फ़ास्ट फ़ूड का रेस्टॉरेंट खोलते है और लोगो को सभी प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड की सर्विस एक ही जगह पर देते है तो आप महीने में 30 से 40 हजार मुनाफा कमा सकते है। यह बहुत ह डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है जो साल के 365 दिन चलता रहता है।

कम जगह में एक रेस्टौरेंट खोलने के लिए सबसे पहले आप नक्सा बनवाये की कम जगह को कैसे अधिक से अधिक कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद रेस्टुरेंट बनवाये, अगर आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाना नहीं आता तो किसी शेफ को रखे जो आपको आराम से 15 से 20 हजार में मिल जायेगा। शुरू में लोगो के लिए नए ऑफर्स रखे जिससे लोगो के बिच आपके रेस्टॉरेंट का नाम हो। जब रेस्टॉरेंट चालू हो जायेगा तो कुछ ही सालो में आप मुनाफा में आ जायेंगे।

3. ATM मशीन लगवाए –

आप एक कमरे जितना जगह में ATM मशीन भी लगवा के पैसे कमा सकते है। यदि आपका जमीन ऐसे जगह पर है जंहा लोगो का आना जाना खूब रहता है तो आप बैंक से संपर्क करके एटीएम मशीन लगवा सकते है। अगर एटीएम मशीन लगवाने के बाद भी आपका जगह बचता है तो अन्य बताये बिज़नेस को कर सकते है।

4. बड़ी किराने की दूकान खोले –

आप एक बड़े स्तर पर किराने की दुकान कर सकते है। शहरों में कम जगह में ही बहुत ज्यादा लोग रहते है। उन्हें रोजाना कुछ न कुछ चीज़ो की जरूरत पड़ती ही रहती है। अगर आप एक ऐसी किराने की दूकान खोलते है जंहा सभी रोजमर्रा की चीज़े मिलती हो तो आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते है।

5. जिम या फिटनेस सेंटर खोले –

आज के दौर में, लोग स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक हैं, क्योंकि उन्हें अपने रोजगारिक और व्यक्तिगत जीवन की तनाव से निपटने की जरूरत है। इस तनावपूर्ण जीवनशैली में, लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं जैसे कि उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं, कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन, और मोटापा। अपनी स्वास्थ्य और जीवनशैली को सुधारने के लिए, लोग जिम का सहारा ले रहे हैं।

यदि आप एक नया व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं, तो जिम सेंटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह व्यवसाय साल भर की मांग रखता है और यह एक लाभकारी व्यवसाय है। छोटे स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको लगभग 10 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। एक बार निवेश करने के बाद, आपको साल भर नियमित आय प्राप्त होगी।

निष्कर्ष – Business Ideas

दोस्तों यह कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Business Ideas) है जिसे आप कम जगह में भी आसानी से कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको भी ऐसे ही बिज़नेस से जुडी जानकारी जानना पसंद है तो हमारे साइट को सेव कर सकते है। हम आशा करते है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

Spread the love

Leave a Comment