list of banking courses after graduation: अगर बैंकिंग कोर्स करना चाहते है तो ग्रेजुएशन के बाद ये है ऑप्शन 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

list of banking courses after graduation: अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और अब बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प हैं। बैंकिंग कोर्स न केवल आपको बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की गहराई से जानकारी देते हैं, बल्कि आपको इस क्षेत्र में एक मजबूत करियर बनाने के लिए भी तैयार करते हैं। यहाँ हम आपको उन प्रमुख बैंकिंग कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो ग्रेजुएशन के बाद किए जा सकते हैं और आपके करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।

स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, आप बैंकिंग क्षेत्र में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए कई तरह के बैंकिंग पाठ्यक्रम ले सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद आप बहुत सारे मास्टर बैंकिंग डिग्री, Certification Courses, Professional Courses आदि के विकल्प मौजूद है, आइये banking courses after graduation की सूचि को देखते है।

बैंकिंग के क्षेत्र में आप Postgraduate Courses कर सकते है –

स्नातक के बाद अगर आप बैंकिंग के फील्ड में मास्टर की डिग्री लेना चाहते है तो आप निचे बताये गए Postgraduate Courses after graduation लिस्ट देख सकते है –

  • MBA in Banking and Finance
  • M.Com in Banking and Finance
  • Post Graduate Diploma in Banking and Finance (PGDBF)
  • Master’s in Banking and Insurance
  • M.Sc. in Banking and Finance
  • Chartered Financial Analyst (CFA)
  • Certified Financial Planner (CFP)
  • Certified Management Accountant (CMA)
  • Chartered Accountancy (CA)
  • Cost and Management Accountancy (CMA)

बैंकिंग के क्षेत्र में Certification Courses कर सकते है –

ये कोर्स कुछ महीने से लेकर 1 से 2 साल तक भी हो सकते है। बैंकिंग के क्षेत्र में कई सारे Certification Courses के विकल्प भी मौजूद है जिसे आप कर सकते है, कुछ सर्टिफिकेशन बैंकिंग कोर्सेज की लिस्ट निचे दी गयी है –

  • Certificate in Banking and Finance (CBF)
  • Certified Bank Manager Program (CBM)
  • Certified Banking Compliance Professional (CBCP)
  • Certified International Trade Finance Professional (CITF)
  • Certified Anti-Money Laundering Specialist (CAMS)
  • Financial Risk Manager (FRM)
  • Diploma in Banking and Finance (DBF)
  • Post Graduate Certificate in Banking (PGCB)

Professional Courses है अच्छा विकल्प –

यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो Professional Courses आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।ये 1-2 साल की अवधि के होते हैं और आपको बैंकिंग के बुनियादी सिद्धांतों और कार्यों से परिचित कराते हैं। निचे आपको कुछ बैंकिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्सेज किलिस्ट दी गयी है –

  • Diploma in Banking Laws
  • Diploma in Banking and Insurance
  • Advanced Diploma in Banking and Finance
  • Diploma in Investment Banking
  • Diploma in Retail Banking

Online Courses and MOOCs –

  • Coursera Banking Courses
  • edX Finance and Banking Courses
  • Udemy Banking and Finance Courses
  • LinkedIn Learning Banking Courses

Specialized Courses

  • Risk Management in Banking
  • Treasury and Investment Banking
  • Retail Banking and Wealth Management
  • Corporate Banking
  • Digital Banking and Financial Technologies

तो दोस्तों इस लेख में हमने list of banking courses after graduation के बारे में जाना। इनमे से आप अपने सुविधानुसार मनपसंद कोर्स को चुन सकते है और बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।

Courses after 12th Arts with high salary: 12वीं आर्ट्स के बाद बढ़िया सैलरी वाले कोर्सेज, जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment