भारतीय बैंकिंग सिस्टम देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और बैंक मैनेजर इस सिस्टम के सबसे ऊपरी पद पर काम करना एक बड़ी सफलता है।
अगर आप 12वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इसमें हम देखेंगे कि इस महत्वपूर्ण पद पर कैसे पहुंचा जा सकता है और कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए।
बैंक मैनेजर कौन होता है?
क मैनेजर एक व्यक्ति होता है जो बैंक में सबसे ऊपरी पद पर काम करता है। उनका काम है सभी बैंक कार्यों का ध्यान रखना।
उनकी मुख्य जिम्मेदारी है बैंक का प्रबंधन करना, खासकर सार्वजनिक और आर्थिक मामलों का। उन्हें सुनिश्चित करना होता है कि बैंक के सभी कर्मचारी अपने काम में कुशलता और ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए
बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होनी चाहिए, लेकिन आपकी डिग्री बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में होनी चाहिए तो यह फायदेमंद हो सकता है।
12वी बैंक मैनेजर कैसे बने (bank manager kaise bane)
अगर आप एक सरकारी /प्राइवेट बैंक मैनेजर बनना चाहते है तो आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा। आइये जानते है की बैंक मैनेजर कैसे बने ?
✔12वी पास करें –
बैंक मैनेजर बनने के लिए पहले आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा। आपको किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, लेकिन बैंकिंग और फाइनेंस में विशेषज्ञता या संबंधित डिग्री आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
✔ग्रेजुएशन पूरा करें–
बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं, लेकिन बैंकिंग में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए आपको बैंकिंग या फाइनेंस में डिग्री लेनी होगी।
✔कंप्यूटर कोर्स करें –
बैंक में काम कंप्यूटर पर आधारित होता है, इसलिए अगर आप कंप्यूटर कोर्स करते हैं तो आपके लिए फायदेमंद होगा। CCC या DCA जैसा कोर्स करके आप कंप्यूटर कौशल में सुधार कर सकते हैं।
✔PO परीक्षा पास करें –
बैंक मैनेजर बनने के लिए पहले आपको PO का एग्जाम पास करना होगा। ये परीक्षा दो चरणों में होती है – प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होगा।
✔प्रशिक्षण ले –
कुछ राज्यों में PO के इंटरव्यू की जगह ट्रेनिंग होती है। क्या प्रशिक्षण में आपके बैंक की प्रक्रियाएं और कार्य के बारे में सिखाया जाएगा। जब आपकी ट्रेनिंग पूरी होती है, तब आपको PO का Post मिलता है।
✔Assistant मैनेजर बने –
अगर आप PO के पद पर अच्छा काम करते हैं तो कुछ सालों बाद आपको असिस्टेंट मैनेजर बनाया जा सकता है। आपको असिस्टेंट मैनेजर बनने के बाद और भी ट्रेनिंग मिलती है।
✔मैनेजर बने –
असिस्टेंट मैनेजर के पद से आप मैनेजर बन सकते हैं। इसके लिए आपके बैंक की नीतियां और कार्य समझ में आएंगे। मैनेजर बनने के बाद आप एक सफल बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता (Qualification of bank manager)
बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास निम् योग्यता होनी चाइये –
- आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाइये
- बैंक परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
- वित्तीय ज्ञान और बैंकिंग संबंधित ज्ञान हो
- लोगो से बात चित करने का कौशल हो।
- लोगो को मैनेज करने की समझता हो।
Bank Manager बनने के लिए Graduation में कौन सा कोर्स लें?
बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई खास कोर्स करने की जरुरत नहीं है, आपको बस ग्रेजुएशन करना होता है। यहाँ कुछ कोर्स के नाम हैं जो आप कर सकते हैं –
- BA
- BSc
- BBA
- B.Tech
- M.Tech
- B.com
- M.com
- MBA
इनमें से कोई भी कोर्स करने के बाद, आप बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक मैनेजर के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?
बैंक मैनेजर बनने के लिए किसी भी खास कंप्यूटर कोर्स की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आपके लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना फायदेमंद हो सकता है।
Bank Manager Banane ke liye आप निम्नलिखित कंप्यूटर कोर्सेज़ में से कोई एक या कई कोर्स कर सकते हैं –
- CCC
- O’Level
- DCA
- Microsoft Office Certification कोर्स
- Data Analysis Courses
- Cybersecurity Courses
- Programming Language Courses
इनमे से अगर आप कोई भी कोर्स कर लेते है तो आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जायेगा।
10th के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी stream ले ?
10वीं के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं, चाहे वह Science हो, Commerce हो, या Arts हो। इसका मतलब है कि आपको बैंक मेनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आपकी पढ़ाई का कोई खास स्ट्रीम या कोर्स चुनने की आवश्यकता नहीं है।
बैंक मेनेजर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की आवश्यकता होती है, जिसमें आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो सकते हैं।
बैंक मैनेजर के 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?
Bank manager salary per month: भारत में एक बैंक मैनेजर का औसत मासिक वेतन ₹2,49,462 होता है। उसके साथ ही, उसको महीने के लिए ₹1,79,429 तक का और नकद मुआवजा भी मिल सकता है, जिसका स्थानीय स्तर ₹1,20,260 से ₹3,04,607 तक हो सकता है। यह सूचना भारत में काम कर रहे बैंक मैनेजरों द्वारा ग्लासडोर के माध्यम से साझा की गई है।
बैंको के अनुसार बैंक मैनेजर की सैलरी (Bank Manager Salary)
बैंक | महीने की सैलरी | सालाना सैलरी |
ICICI Bank Manager Salary | ₹81,308 – ₹83,427 | ₹11.4 Lakhs |
HDFC Bank Manager Salary | ₹64,081 – ₹65,713 | ₹8.8 Lakhs |
SBI Bank Manager Salary | ₹1,11,917 – ₹1,15,024 | ₹16.4 Lakhs |
axis bank manager salary | ₹66,236 – ₹67,929 | ₹9.1 Lakhs |
canara bank manager salary | ₹95,243 – ₹97,811 | ₹13.6 Lakhs |
indian bank manager salary | ₹93,900 – ₹96,424 | ₹13.4 Lakhs |
union bank manager salary | ₹96,100 – ₹98,695 | ₹13.7 Lakhs |
pnb bank manager salary | ₹88,799 – ₹91,131 | ₹12.5 Lakhs |
bandhan bank manager salary | ₹55,766 – ₹57,163 | ₹7.5 Lakhs |
प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे ले ?(Private Bank Me Job Kaise Paye)
प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको MBA या फाइनेंस से संबंधित कोई डिग्री होनी चाहिए। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई जैसे निजी बैंकों के लिए आपको डिग्री की गारंटी होती है।
जब आप बैंकों में मैनेजर बनने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको सीधे मैनेजर नहीं बनाया जाता। बाल्की आपको थोड़ा समय ट्रेनिंग पीरियड में रखा जाता है।
जब आपका प्रशिक्षण अवधि ख़त्म हो जाता है, तब आपको सहायक बैंक प्रबंधक की पोस्ट दी जाती है। कुछ समय तक उस पोस्ट पर बिताने के बाद आपको बैंक का मैनेजर बनाया जा सकता है। बैंक मैनेजर बनने के बाद बैंक में सारी जिम्मेदारी बैंक मैनेजर पर होती है।
बैंक मैनेजर बनाने के लिए कितना घंटा पढ़ना चाइये ?
वैसे आप डायरेक्ट बैंक मैनेजर नहीं बनते है फिर भी बैंक में जाने के लिए आपको दिन में कम से कम 6-8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करें।
बैंक मैनेजर की तैयारी के समय ध्यान देने वाली बाते
अगर आप बैंक की तैयारी क्र रहे है तो निम्न बातो का ध्यान दे –
✔रोजाना पढ़े
✔अपने समय का मैनेज सही से करे।
✔पढाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम का भी इस्तेमाल करे।
✔अपने स्वस्थ पर ध्यान दे।
✔एग्जाम पैटर्न को समझे।
इसे भी जाने –
- नीट की तैयारी कैसे करें ?, Neet ki Taiyari के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए
- 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने |12th ke baad Software Engineer Kaise bane
निष्कर्ष –
बैंक मैनेजर बनना आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी होगी और फिर बैंक परीक्षा की तैयारी करनी होगी। यदि आप इस मार्ग पर चलते हैं, तो आप अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।
हम आशा करते है की आप को प्राइवेट या सरकारी बैंक मैनेजर कैसे बने, के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। फिर भी अगर इससे जुड़े कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपकी सहायता में हमेशा तैयार है।