टीचर की नौकरी कैसे करे: जैसा की हम सबको पता है की टीचर की जॉब एक सम्मानजनक काम है। समाज में टीचरो को एक सम्मान की नजर से देखा जाता है। अगर आप भी टीचर बनानां चाहते है तो आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होगा तथा साथ में कुछ जरुरी योग्यताये पूरी करनी होगी।
इस लेख में आपको टीचर की नौकरी पाने के लिए उपाय के तरीको और प्रोसेस की जानकारी दी गयी है जो आपके अध्यापक बनाने के करियर में मदद करेगा, तो आइये जानते है पुरे आर्टिकल के बारे में –
टीचर बनने के लिए कौन सी पढाई करनी पड़ती है ?
टीचर बनने के लिए आपके पास बी.एड या डी.एल.एड की डिग्री का होना आवश्यक हो जाता है, क्युकी यह एक खास कर टीचरो के लिए ही बनाया गया है। इसके आलावा आप अपने पसंदीदा फील्ड में मास्टर भी कर सकते है और अपने टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते है।
आप जिस भी विषय में टीचर बनना चाहते है, उसमे आपके पास डिग्री और ज्ञान होना चाहिए। जैसे कि, अगर आप विज्ञानं विषय में अच्छे है तो आप इसमें ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और विज्ञानं के टीचर बन सकते है।
सरकारी टीचर बनने के लिए जरुरी डिग्रियां और प्रमाणपत्र क्या चाहिए ?
सरकारी टीचर बनने के लिए आप यह तय करे की आप किस स्तर के अध्यापक बनना चाहते है, निचे आपको स्तर के अनुसार डिग्रियां बताई गयी है –
- बी.एड (B.Ed) – सभी स्तर के शिक्षक के लिए आवश्यक
- डी.एल.एड (D.El.Ed) – प्राथमिक स्तर का शिक्षक बनने के लिए जरुरी
- मास्टर डिग्री – यह उच्च शिक्षा के लिए जरुरी पढाई है।
सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होती है ?
अगर आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको CTET या STET जैसी परीक्षाओ में पास होना अनिवार्य होता है। विश्वविद्यालयो में पढ़ने के लिए NET परीक्षा पास करना होता है।
टीचर की नौकरी पाने के लिए उपाय क्या है ?
टीचर की नौकरी करने के लिए उपाय यह है की आप 12 के बाद ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। सबसे पहले तय करे की आप किस स्तर के अध्यापक बनाना चाहते है। निचे आपको टीचर बनने के कुछ स्टेप बताये गए है जो आपको टीचर की जॉब पाने में मदद करेगा।
- सबसे पहले आप टीचर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता प्राप्त करें।
- टीचर बनने के लिए होने वाली परीक्षाओ की तैयारी करे।
- इंटर्नशिप, ट्यूशन, या पार्ट-टाइम टीचिंग करके अपना अनुभव बढ़ाये।
- कम्प्यूटर्स और कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारें।
- आपने फील्ड में निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करे
- नए – नए जानकारी से हमेशा अपडेट रहे।
ऊपर बताये गए पॉइंट आपको टीचर की नौकरी पाने में मदद करेगा। यदि आप इस फील्ड में आगे जाना चाहते/चाहती है तो आपको हमेशा सीखने पर ध्यान देना चाहिए। सही तैयारी और मेहनत से आप पढ़ाने के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते है।
अब जब आपको टीचर की नौकरी पाने के उपाय और प्रोसेस के बारे में बता चल गया है तो अभी इसकी तैयारी शुरू कर दे। आज अपना पहला कदम उठाये।
आपको यह जानकरी कैसी लगी, हमे कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकरी चाहिए तो कमेंट में प्रश्न कर सकते है।