GDA course: जीडीए कोर्स क्या है ?, जानिए फीस, एडमिशन, आयु सीमा और सैलेरी के बारे में पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GDA Course: GDA, जिसका पूरा नाम जनरल ड्यूटी असिस्टेंट है। यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसमे स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में बेसिक नर्सिंग स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाले जॉब में मुख्य काम मरीजों का देखभाल करना होता है।

अगर आप GDA कोर्स (General Duty Assistant) करना चाहती है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए, क्युकी इस लेख में आपको इस कोर्स से जुडी सभी जानकरी अच्छे से बताया गया है।

GDA Course क्या है?

यह एक पैरामेडिकल कोर्स है जो काफी प्रशिद्ध कोर्सेज में आता है। इस कोर्स को कराने का मुख्य उदेश्य देश में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में स्किल नर्स को तैयार करना है। GDA Course करने के बाद आपको अस्पतालो और क्लिनिक पर नौकरी मिलता है।

GDA Nursing Course – फीस, एडमिशन, आयु सीमा और सैलेरी

अगर आप भी यह कोर्स करके हॉस्पिटलों और स्वास्थ संथाओ में काम करना चाहते है तो निचे आपको सभी महत्पूर्ण जानकारी दी गयी है। लेख में बताया गया है की GDA कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते है और कौन कर सकता है यह कोर्स। इसके आलावा अन्य सभी जानकारी दी गयी है।

जीडीए कोर्स में एडमिशन कैसे ले ?

अगर आप जीडीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहती है तो आप जीडीए कोर्स कराने वाली संसथान में जाकर दाखिला ले सकती है। आप नर्सिंग स्कूल में जाकर इस कोर्स के बारे में पता कर सकती है। कुछ संस्थान सीधे एडमिशन ले लेते है तो कुछ में आपको एग्जाम देना पड़ सकता है।

जीडीए कोर्स कितने साल का होता है ?

जीडीए कोर्स आमतौर पर 6 महीने का नर्सिंग कोर्स है जो नर्सिंग स्कूलों द्वारा कराया जाता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है जो काफी प्रशिद्ध कोर्स है।

GDA course करने के लिए योग्यता का चाहिए ?

योग्यता की बात करे तो आपके पास निम्न योग्यताये होनी चाइये, यह योग्यता संस्थान के अनुसार अलग हो सकता है लेकिन सामन्यतः यही होता है –

  • आपका कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरुरी है।
  • आपकी उम्र 17 से 35 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

GDA Nursing Course Fees

GDA कोर्स की फीस अलग -अलग संस्थान के अनुसार अलग -अलग हो सकती है लेकिन सामन्यतः GDA कोर्स फीस ₹10,000 से ₹50,000 के बिच ही होती है।

GDA Nursing Salary

GDA कोर्स 6 महीने का कोर्स होता है जिसको पूरा करने के बाद आपको अस्पतालों, नर्सिंग होम्स, क्लिनिक्स में नौकरी मिलती है। कोर्स करने के बाद आपकी शुरूआती सैलेरी ₹10,000 से ₹20,000 महीने की हो सकती है। अनुभव बढ़ने पर यह 30 हजार तक भी पहुंच जाती है।

GDA कोर्स के फायदे और नुकसान क्या है ?

फायदे

  • बढ़ते अस्पतालों के कारण नर्सिंग में रोजगार के अच्छे अवसर
  • यह कोर्स कम समय का होता है।
  • कोर्स की फीस अन्य नर्सिंग कोर्स की तुलना में कम होती है।
  • सेवा का अवसर मिलता है।

नुकसान –

  • यह कोर्स करने के बाद आपको कम सैलेरी मिलती है।
  • काम ज्यादा होता है।
  • ज्यादा समय आपको रात की शिफ्ट मिलती है।

12 के बाद करने वाले अन्य नर्सिंग कोर्स

कोर्सप्रकारअवधि
BSC Nursingग्रेजुएशन 4 साल
Diploma in Nursingडिप्लोमा2 – 3.5 साल
GNMडिप्लोमा3 साल
ANMडिप्लोमा2 साल

निष्कर्ष –

इस लेख में हमने GDA Course के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आपकी यह तय करने में मदद मिलेगी की आपको यह कोर्स करना चाहिए या नहीं। इसके आलावा आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकरी मिल जाएगी।

हमे आशा है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछे।

Spread the love

Leave a Comment