Sarkari Beauty Parlour Course: यदि आप ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के इच्छुक है या आप अपने स्किल को और सुधारना चाहते है तथा एक पहचान पाना चाहते है, तो सरकार आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आयी है जो एक ब्यूटीशियन के क्षेत्र में है। सरकार महिलाओ ने कुछ ऐसी योजनाए लायी है जिससे आप सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकती है। यह महिलाओ के लिए सुनहरा अवसर है।
वे महिलाये जो अपना खुद का रोजगार करके खुद की आय बनाना चाहती है, उनके लिए सुनहरा अवसर है। इस लेख में सरकार की तरफ से चलायी जाने वाली कुछ योजनाओ के बारे में बताया गया है जो फ्री सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाती है।
सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स (Government Beauty Parlour Course)
आपको बता दे की जो भी स्टूडेंट पढाई छोड़ चुके है या कोई स्किल सीखना चाहते है तो सरकार चाहती है की भारत की सभी लोग किसी न किसी स्किल में निपुण हो। सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इन योजनाओ का उदेश्य रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है।
ब्यूटी पार्लर का रोजगार एक बहुत ही शानदार और कमाई वाला रोजगार हो सकता है क्युकी शहरो या गाँवो दोनों जगह में ब्यूटी पार्लर की मांग है। यह रोजगार महिलाओ के लिए बेहतरीन है।
आइये जानते सरकारी योजनाओ के बारे में जिसमे आप सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती है।
1. प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत ब्यूटी पार्लर का निःशुल्क कोर्स करे –
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy) एक ऐसी योजना है जो युवाओ को स्किल सीखने में मदद करती है और एक पहचान देती है यह भारत सरकार की एक योजना है। इसमें कई तरह के स्किल सिखाई जाती है,जिनमे एक ब्यूटी पार्लर का भी कोर्स है। यह योजना युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गयी है।
आपको बता दे की सरकारी ब्यूटी पार्लर का कोर्स 6 महीने का होता है। अगर आप कोर्स को पूरा कर लेते है तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा, जिससे आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर की दूकान का बिज़नेस कर सकती है या किसी अन्य ब्यूटी पार्लर की दूकान पर काम कर सकती है।
PMKVY में सरकारी ब्यूटी ब्यूटी पार्लर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप इनके ऑफिसियल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है या अपने आस पास के PMKVY ट्रेनिंग सेंटर से फ्री में यह कोर्स कर सकती है। प्रधानमंत्री कौशल योजना के ट्रेनिंग स्कूल आपको पुरे भारत में मिल जायेंगे।
2. कौशल भारत मिशन के तहत कोर्सेस –
यह भी एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कौशल देना है, जिससे वे रोजगार के काबिल बन सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी जिसका मुख्य उदेश्य 40 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना है। इस योजना में सभी के लिए कुछ न कुछ कोर्स है जो आप फ्री में सिख सकते है।
कौशल भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपने पसंद के अनुसार कोर्स को चुन कर उसके लिए अप्लाई कारण होगा। आप अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर भी सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में पता कर सकते है।
सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के जरुरी दस्तावेज
अगर सरकारी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके पास कुछ निम्न जरुरी दस्तावेज होने चाइये।
- आयु प्रमाण
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण
- निवास प्रमाण
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए योग्यता क्या चाइये ?
- 18-35 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए।
- कम से कम 10वीं पास होना चाहिए (कोर्स के अनुसार अलग हो सकता है )
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स कितने साल का होता है ?
कुछ सालो से ब्यूटीशियन की मांग बढ़ गयी है। यह कोर्स 6 महीने का होता है जिसे करके आत्मनिर्भर बन सकती है। ब्यूटीशियन की मांग शादी विवाह या अन्य समारोह में हमेशा बनी रहती है।
- करियर में सफलता के लिए करे 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स, कमाई लाखो में
- इंटरनेट के क्षेत्र में रोजगार के अवसर, करे लाखो में कमाई। Internet ke kshetra mein rojgar ke avsar
- (Best) कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर कौन कौन से हैं?
सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के बाद रोजगार के अवसर क्या है ?
जब आप एक सरकारी सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स कर लेते है तो आपके पास विभिन्न ब्यूटी पार्लर क्षेत्रो में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है, जो निम्न है –
- ब्यूटीशियन
- हेयर स्टाइलिस्ट
- मेकअप आर्टिस्ट
- फेशियलिस्ट
- शिक्षक
- कॉस्मेटोलॉजिस्ट
- नेल केयर आर्टिस्ट
- मेकअप आर्टिस्ट
- हेयर स्टाइलिस्ट
- स्पा थेरेपिस्ट
- ब्यूटी केयर डिसट्रीब्यूटर
- ब्यूटी केयर कंसल्टेंट
- ब्यूटी और फेशन इंड्रस्टी में सेल्फ वर्क
- खुद का सैलून या स्पा खोलना
निष्कर्ष –
सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करके एक अच्छा अवसर प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख में आपको कुछ योजनाए बताई गयी है, जो आपको ब्यूटीशियन बनने में मदद करेगा। इन कोर्स के आलावा आप अपने राज्य में चल रही प्रशिक्षण संस्थान से भी यह कोर्स कर सकती है। सरकार की तरफ से करायी जाने वाली सभी कोर्स फ्री होती है। कुछ में तो आपको स्कॉलर शिप भी मिलती है।
इस लेख के माध्यम से जानकारी देने की कोशिश की गयी है। हम आशा करते है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछ सकती है।
Muje parlour course krna &muje parlour ki jarurat hai
Helo
Hii
hello
Mujha bhi palar sikhana ha
Mujhe parlour sikhna h and mujhe jarurat h iski
Muje bhi sikhna hai
Mujhe bhi party ko sikhani hai
Muje bhi shikhna hai
Beauty parlour course
Mujhe sikhna h
Pmkvy free beauty coures manimajra mein kaha par hai aur aadmistion kaise karvaye
Mujhe job chahiye bht need hei
Online beauty course
Mujhe bhi ye beauti parlor ka course karna hae
Beauty Parlour Course
Me Supriya mala pan beauty parlour course kharach aahe hi Yojana khoop chhan kadli aahe
beauty parlour course sangli government