Stp Computer Education क्या है, जाने कैसे सीखे फ्री में कम्प्यूटर कोर्स ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज के समय में कम्प्यूटर का महत्व बहुत बढ़ गया है, चाहे छोटा से छोटा काम हो या बड़ा काम हो, हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। अगर आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है या आसानी से काम पाना चाहते है तो आपके पास कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाइये।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिसपर आप फ्री में कम्प्यूटर का ज्ञान पा सकते है। हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे है उसका नाम stp computer education है, जंहा पर 100 % फ्री कम्प्यूटर कोर्स उपलब्ध है। कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने के बाद आपको stp computer education की तरफ से आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है।

तो आइये इस लेख के माध्यम से stp computer education के बारे में पूरी जानकारी जानते है –

Stp Computer Education क्या है ?

STP Computer education भारत में नेशनल कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (NCTE) के द्वारा चलाया जाता है। सालाना 10 हजार शिक्षकों द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा लोग को शिक्षा दी जाती है। stpcomputereducation.com के संस्थापक अमित कुमार है, जो एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजिनीअर है। STP Computer दुनिया का ऐसा संस्थान है, जो बिना एक रुपये लिए ही एक बेस्ट कम्प्यूटर कोर्स (stp computer course) प्रोवाइड करता है और आपको सर्टिफिकेट भी देता है, जो प्राइवेट और सरकारी संस्थाओ में मान्य है।

STP Full Form

Stp का पूरा नाम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग (Software Programming) है और STP Computer Education का पूरा नाम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कंप्यूटर कोर्स (STP Computer Education) है।

Stp computer की विशेषताएं क्या है ?

अगर आप कम्प्यूटर सीखना चाहते है और आपके पास कोर्स के लिए पैसे नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, चलिए जानते है क्यों –

  • यंहा पर आपको फ्री और आसान भाषा में सिखाया जाता है।
  • इनके सभी कोर्स हिंदी भाषा में सिखाया जाता है।
  • इसमें सभी कोर्सेज की समय सिमा होती है, जिसके बाद एग्जाम कराया जाता है और रिजल्ट और सर्टिफिकेट दिया जाता है।
  • कोर्सेज को आप मोबाइल से भी आसानी से कर सकते है, लेकिन प्रक्टिकल के लिए कम्प्यूटर की जरूरत पड़ेगी।
  • इनके सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य होते है।

stpcomputereducation.com पर उपलब्ध कंप्यूटर कोर्स –

stp computer course की बात करे तो आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे, जिसमे एनरोल कर के सिख सकते है। निचे आपको सभी कम्प्यूटर कोर्सेज की लिस्ट दी गयी है –

  • Basic Computer Course
  • ADCA Course
  • Web Development Course
  • Tally Prime Course
  • Advance Excel Course
  • Photoshop Course
  • Corel Draw Course
  • Ms Office Course
  • DCA Course
  • Tally ERP 9 Course
  • HTML Course
  • CSS Course
  • CSS 3 Course
  • JavaScript Course

एसटीपी कंप्यूटर शिक्षा प्रमाणपत्र वैध है या नहीं ?

दोस्तों यह एक भरोसेमंद संसथान/ वेबसाइट है। अगर आप इनके कोर्स करते है तो आपको 100% ISO Verified Certificate मिलता है जो Govt. & Pvt. Jobs के लिए मान्य होता है।

इनके Certification के बारे में जाने –

STP Computer Education एक रजिस्टर संस्थान है, जो कंप्यूटर से जुड़े कोर्स फ्री में सिखाती है। यह एक ISO 9001:2015 सर्टिफाइड संसथान है। यह कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे कम्प्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते है।एसटीपी से प्राप्त सर्टिफिकेट कुछ इस प्रकार का दिखता है –

stp computer education certificate

गूगल पर STP के Reviews को देखे –

गूगल लोगो के द्वारा इस संस्थान को संबंधित सैकड़ों समीक्षाएँ मिली हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। कुछ लोगों के विचार निम्नलिखित हैं:

stp computer education certificate is valid or not review
Stp Computer Education क्या है, जाने कैसे सीखे फ्री में कम्प्यूटर कोर्स ?

फ्री कोर्स में एडमिशन लेना सीखे ?

अगर आप अपने मनपसंद के कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखकर आप फ्री कोर्स में एडमिशन कैसे लेते है जान सकते है –

— Stp Computer Education

निष्कर्ष –

इस लेख में आपको एसटीपी computer में उपलब्ध कोर्स और संस्थान के बारे में बताया गया है। यह आपके लिए फ्री में कंप्यूटर की जानकारी पाने का बेस्ट प्लेटफॉर्म है। इस संस्थान पर सभी कोर्सेज ऑनलाइन कराये जाते है।

हमने इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर कोई और सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है और अपने इच्छुक दोस्तों को शेयर करके उनकी मदद कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment