BSc Nursing Course: यह एक उच्च शैक्षिक पाठ्यक्रम है जो नर्सिंग की शिक्षा प्रदान करता है और छात्रों को प्रोफेशनल नर्स बनाने के लिए तैयार करता है। इसके अंतर्गत, छात्र नर्सिंग के सिद्धांत, चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा तंत्र, और रोग निदान के क्षेत्र में शिक्षित किया जाता है।
अगर आप 12 के बाद नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, तो बीएससी नर्सिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है। बीएससी नर्सिंग एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो 12 के बाद किया जाता है।
इस लेख में आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc Nursing Course) से जुडी सभी जानकारी देंगे और बताएंगे की बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करे, तो आइये जानते है –
BSc Nursing क्या है ?
बीएससी नर्सिंग (bsc nursing full form), जिसे बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग के रूप में भी जाना जाता है। इस कोर्स को 12 वी के बाद किया जाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, जो 12 में साइंस स्ट्राम (PCB) से पढाई की है और नर्सिंग का कोर्स करना चाहते है। यदि आप बड़े – बड़े हॉस्पिटलों और संस्थाओ में काम करना चाहते है, तो यह कोर्स कर सकते है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के फायदे क्या है ?
नर्सिंग एक उच्च मांग वाला पेशा है, और भारत में और दुनिया भर में नर्सों की भारी कमी है। अगर बीएससी नर्सिंग करते है, तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी। इसके आलावा नर्सों को आमतौर पर अच्छा वेतन मिलता है और जॉब सिक्योरिटी भी रहती है। यह ऐसा काम है जिसकी डिमांड पूरी दुनिया में रहती है, जिसका मतलब है की आपको विदेशो में भी काम करने का अवसर मिलता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स डिटेल्स (BSc nursing course details)
कोर्स का नाम | BSc Nursing |
डिग्री लेवल | अंडरग्रेजुएट (यूजी) |
समयावधि | 4 वर्ष |
औसत वेतन | 3.2 रु लाख प्रति वर्ष |
बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा | नीट स्कोर or CUET |
BSc Nursing का कोर्स कौन कर सकता है ?
नर्सिंग का काम एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला और धैर्य का काम है। यह कोर्स उनके लिए है, जिन छात्रों में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तनावपूर्ण परिस्थितियों में शांत रहने की क्षमता होता है। अगर आपने 12 वि विज्ञानं से पढाई की है तो आप बीएससी नर्सिंग से अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्स कर सकते है। आप नर्सिंग में डिप्लोमा भी कर सकते है।
आइये जानते है बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता और आयु सीमा के बारे में,
BSc नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता –
BSc नर्सिंग कोर्स करने के लिए निम्न योग्यता होनी चाइये –
- 12वीं कक्षा की पास होनी चाहिए, जिसमें विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology) सब्जेक्ट्स के साथ-साथ अंग्रेजी भी हो।
- 12वीं विज्ञान (पीसीबी) में न्यूनतम 50% अंक (कुछ संस्थानों में 60% भी हो सकते हैं)।
- अंग्रेजी विषय में पास होना
- व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाइये।
BSc नर्सिंग कोर्स करने के लिए आयु सिमा कितना चाइये ?
इस कोर्स में एडमिशन के लिए अधिकांश संस्थानों में न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होती है।
BSc Nursing कोर्स में प्रवेश कैसे करे ?
यह कोर्स करने के लिए आपको 12 के बाद 2 ऑप्शन मिलते है, या तो कोर्स आप सरकारी कॉलेज से करो या प्राइवेट। दोनों कॉलेज में एडमिशन का प्रकिया अलग -अलग होता है। निम्न सवालों से आप एडमिशन प्रकिया समझ सकते है –
सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश करने के लिए आपको सभी योग्यताये पूरी करने के बाद bsc nursing entrance exam देना होगा, जिसमे केंद्र स्तरीय परीक्षा NEET और राज्य स्तरीय परीक्षाएं शामिल है। सरकारी कॉलेज में एडमिशन इन परीक्षाओ के मार्क के आधार पर किया जाता है।
बेस्ट बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज
निचे आपको कुछ भारत के बेस्ट नर्सिंग कॉलेज बताये गए है,जिनसे अगर आप पढाई करते है तो एक अच्छा अवसर मिलता है
- AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)
- JIPMER (जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान)
- DU (दिल्ली विश्वविद्यालय)
- PGIMER (पंजाब सरकार चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान)
प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
कुछ प्राइवेट कॉलेज नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट करवाते है, तो कुछ 12 वी के मार्क्स के आधार पर भी एडमिशन करते है। आप जिस भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है , उसकी लिस्ट बनाकर रख सकते है और जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना है उनसे संपर्क करके एडमिशन प्रोसेस जान सकते है।
बेस्ट बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज
निचे आपको भारत के कुछ बेस्ट प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज (bsc nursing college) बताये गए है –
- Manipal College of Nursing (मणिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग)
- Christ University (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी)
- Symbiosis University (सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी)
- Amity University (ए Amity University)
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी होती है ?
सरकारी कॉलेज में bsc nursing fees बहुत कम होती है। यह फीस 5000 से 50000 रुपये/वर्ष तक हो सकती है। कॉलेज की फीस लोकेशन और कॉलेज के प्रसिद्धि पर निर्भर करेगी। अगर कॉलेज प्राइवेट है तो यह ₹20,000 से ₹2,00,000 सालाना हो सकती है।
कॉलेज का प्रकार | अनुमानित शुल्क श्रेणी (प्रति वर्ष) |
---|---|
सरकारी कॉलेज | ₹5,000 से ₹50,000 |
प्राइवेट कॉलेज | ₹20,000 से ₹2,00,000 |
Bsc Nursing के बाद रोजगार के अवसर क्या है ?
bsc nursing course करने के बाद आपके सामने देश -विदेश में बहुत से नर्सिंग से जुड़े रोजगार की सम्भावनाये खुल जाती है, जिसमे निम्न अवसर शामिल है –
- Staff Nurse – स्टाफ नर्स
- Senior Nurse – वरिष्ठ नर्स
- Paediatric Nurse – बाल चिकित्सा नर्स
- Nursing Supervisor – नर्सिंग पर्यवेक्षक
- Nursing Superintendent – नर्सिंग अधीक्षक
- Patient Care Coordinator – रोगी देखभाल समन्वयक
- Medical Record Technician – मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन
- Assistant Nursing Superintendent – सहायक नर्सिंग अधीक्षक
बीएससी नर्सिंग सैलरी (bsc nursing salary)
यह कोर्स करने के बाद सैलेरी आपके अनुभव, पद और किस जगह काम कर रहे है, के ऊपर निर्भर करेगी। भारत में, बीएससी नर्सिंग की औसत शुरुआती सैलरी लगभग ₹30,000 प्रति माह है। अनुभवी नर्सें ₹50,000 से ₹1,00,000 प्रति माह तक कमा सकती हैं। अगर आपने नर्सिंग में मास्टर डिग्री की है तो आपकी सैलेरी ज्यादा मिल सकती है।
FAQs
Q. भारत में सरकारी नर्सिंग कॉलेज की संख्या कितनी है ?
आंकड़े के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा चलाये जाने वाले मेडिकल कॉलेज में, भारत में लगभग 1,000 सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं।
Q. बीएससी नर्सिंग का फॉर्म कब निकलेगा?
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कई प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख परीक्षाएँ हैं जैसे नीट, एसएएटी (SAAT), एजेईई (AJEE), डीएसएटी (DSAT) आदि। इन सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।