(Process)Actor Kaise Bane: एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Actor Kaise Bane: अगर आपको भी क्रिएटिव काम में मजा आता है या एक्टिंग करने का शौक है या आप जानना चाहते है की आखिर एक्टर कैसे बनते है। तो आप एकदम सही जगह पर आये है।

एक्टर भी एक अन्य प्रोफेशन की तरह है। जैसे की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए पढाई करनी पड़ती है, ठीक उसी प्रकार एक्टर बनने के लिए एक्टर की पढाई करनी पड़ती है। आज इस लेख में बताएंगे की अगर आपको एक्टिंग के बारे में A भी नहीं आता तो एक्टर कैसे बन सकते है।

एक्टर क्या होता है ?

एक्टर यानि की “अभिनेता” एक व्यक्तित्व होता है जो किसी फिल्म, नाटक, या टीवी शो में किसी किरदार को चित्रित करता है। उनका काम होता है कि उन्हें अपने किरदार के रूप में जीना और दर्शकों को हमारे किरदार में विश्वास दिलाना।

मूल रूप से, अभिनेताओं को कहानियों और किरदारों के माध्यम से वास्तविक और विश्वसनीय बनाया जाता है, जो कि हम सब देख सकते हैं फिल्में या टीवी शो में।

एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

वैसे तो एक्टर बनने की कोई उम्र नहीं होती है। आप कभी भी एक्टर बन सकते है। जब आप अच्छे से अभिनय करना सिख जाते है तब आप एक्टर कहलाते है। आपकी उम्र कुछ भी हो अगर आपको एक्टिंग आती है तो आप फिल्मो या टीवी शो में काम कर सकते है। आपको बहुत सरे ऐसे एक्टर मिल जायेंगे जिन्होंने बहुत पहले और कुछ ने बहुत पहले ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी।

एक्टर बनने में कितना पैसा खर्च होता है

अगर एक्टर बनने में खर्च की बात करेंगे तो यह आप पर तय करेगा की आप कहा से एक्टिंग सिख रहे। संस्थान के अनुसार आपका खर्च तय होगा। अगर आप अच्छे से एक्टिंग सीखना चाहते है तो आपको एक्टिंग के सर्टिफिकेट कोर्स या एक्टिंग में डिप्लोमा करना पड़ेगा।

आपको बता दे की अगर आप सरकारी संस्थान जैसे की NSD से एक्टिंग सीखते है तो आपको फ्री में एक्टिंग सिखाई जाती है और साथ ही आपको महीने के कुछ स्कॉलरशिप भी मिलती है। अगर आप अन्य जगह से पढाई करते है तो आपका खर्च 1 लाख से 3 लाख तक आ सकता है।

एक्टर बनने के लिए क्या करें ||Actor Kaise Bane

एक्टिंग भी एक स्किल है अन्य स्किल की तरह इसे भी सीखा जा सकता है। अगर आपको एक्टिंग के बारे में कुछ ज्ञान नहीं तो आपको निचे तरिके बताये गए है जो आपको एक एक्टर बनने में मदद करेगा।

(Process)Actor Kaise Bane: एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है

पहला कदम (शुरूआती तैयारी करे ) –

एक्टिंग एक बहुत ही मेहनत वाला पेशा है इसमें आपको 24 घंटे देने पड़ सकते है। इसलिए यदि आपके अंदर सच में इच्छा है एक एक्टर बनने का तो आपको सबसे पहले एक्टिंग के बेसिक को सीखना पड़ेगा। इसके लिए आप एक्टिंग स्कूल या ऑनलाइन कोर्सेस ज्वाइन कर सकते है।

अनुभव प्राप्त करे –

जब आपके पास एक्टिंग की कुछ बेसिक ज्ञान हो जाये तो आप अनुभव पाने के लिए थिएटर ज्वाइन कर सकते है जंहा पर आपको प्ले, नुकड़ नाटक, स्टेज शो और एक्टिंग के सभी स्किल के बारे में सिखाया जाता है।

Auditions दे –

एक्टिंग सिखने के साथ ही साथ आप फिल्मो, टीवी शोज, और अन्य प्रकार के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए ऑडिशन देना चालू करे। एक अच्छा ऑडिशन ही रास्ता है फिल्मो या टीवी शो में काम करने के लिए।

Networking

इंडस्ट्री में अपना नेटवर्क बनाएं। दोस्तो, सह-अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं से दोस्ती करें, जिन्हें आपको अवसर मिलें। ऑडिशन की जानकारी आपको कई तरह के ग्रुप, ऍप और वेबसाइट के माध्यम से मिल सकती है।

Acting Workshops

अनुभवी एक्टरों के द्वारा समय समय पर एक्टिंग वर्कशॉप चलते रहते है। एक्टिंग वर्कशॉप और क्लासेस से जुड़ें ताकि आपकी एक्टिंग और स्किल्स में सुधार हो सके।

भारत के सबसे बेस्ट सरकारी एक्टिंग स्कूल

जब आपके पास कुछ अनुभव हो जाये तो आप भारत के बेस्ट एक्टिंग तथा अन्य फिल्म के कौशल सीखने की कला वाले संस्थान NSD, और FTII में दाखिला ले सकते है। यंहा पर आपको अनुभवी प्रोफेसर के द्वारा एक्टिंग सिखाई जाती है।

  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे
  • सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI), कोलकाता
  • ओडिशा स्टेट फाइन आर्ट्स कॉलेज (OSFAC), भुवनेश्वर
  • केरल स्टेट थिएटर अकादमी (KSTA), तिरुवनंतपुरम

एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

अभिनेता बनने के लिए कोई निर्धारित हाइट की ज़रुरत नहीं होती। बहुत सारे सफल अभिनेता हैं जिनकी हाइट छोटी होती है। वास्तव में, अभिनेता बनने में उनकी कामयाबी, उनकी कला, और उनके अभिनय का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है, न कि उनकी हाइट। कुछ विशेष भूमिकाओं के लिए हाइट का महत्व हो सकता है, लेकिन इसका अर्थ नहीं है कि हर अभिनेता को लंबा होना चाहिए।

एक्टर बनने के लिए ऑडिशन कैसे देते हैं

Actor Kaise Bane: एक्टर बनने के लिए ऑडिशन देने के लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:

  1. अच्छे से स्टडी करें: ऑडिशन के लिए तैयार होने से पहले, स्क्रिप्ट या किरदार को अच्छे से समझें और उसके बारे में अध्ययन करें।
  2. किरदार के अनुसार तैयारी करें: किरदार की उम्र, व्यक्तित्व, और भावनाओं के अनुसार अपनी तैयारी करें। यदि संभावना हो, तो किरदार को लाइव डेमो के रूप में पेश करें।
  3. स्वयं को संदर्भित करें: अपने आप को संदर्भित करने के लिए, ऑडिशन में पेश होने से पहले व्यायाम करें, ध्यान दें, और उचित आहार लें।
  4. आवाज और अभिनय की अभ्यास करें: आवाज, व्याख्या, और अभिनय की क्षमता को मजबूत करने के लिए नियमित अभ्यास करें।
  5. विशेष बातचीत तैयारी: ऑडिशन देने से पहले, संभावित प्रश्नों और समान्य बातचीत के लिए तैयार रहें।
  6. सक्रिय और प्रोफेशनल रहें: ऑडिशन के समय में सक्रिय और प्रोफेशनल रहें, और अपनी स्थिति के लिए बहुत उत्सुक और संवेदनशील दिखें।
  7. प्रैक्टिस और प्रैक्टिस: जितना संभव हो, अधिक से अधिक ऑडिशन दें ताकि आप अपने अभिनय को सुधार सकें और अधिक अनुभव प्राप्त करें।

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की Actor Kaise Bane, इस लेख में आपको एक्टर बनाने का प्रोसेस बताया गया है। अगर आपके मन में इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

4 thoughts on “(Process)Actor Kaise Bane: एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है”

Leave a Comment