ANM Course details in Hindi: जानिए कोर्स, फीस, सैलेरी और anm नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ANM course details in Hindi: अगर आप नर्सिंग में डिप्लोमा करना चाहते है, तो आपके पास 2 ऑप्शन होने है, पहला GNM और ANM डिप्लोमा कोर्स। एएनएम (औषधि नर्सिंग महिला) कोर्स महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिप्लोमा पाठ्यक्रम है, जो उन्हें स्वास्थ्य और जनसंख्या सेवाओं में काम करने के लिए प्रशिक्षित करता है।

इस आर्टिकल में ANM course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी जो आपको इस कोर्स के बारे में जानने में मदद करेगा।

ANM क्या है?

ANM का पूरा नाम “Auxiliary Nursing Midwifery” (सहायक नर्स मिडवाइफरी) होता है. ये भारत में एक डिप्लोमा स्तर का नर्सिंग प्रोग्राम है. इसे करने वाले को कम्युनिटी हेल्थ वर्कर माना जाता है.

Anm full form in hindi

ANM full form – Auxiliary Nursing Midwifery” (सहायक नर्स मिडवाइफरी)

आसान भाषा में कहें तो ANM वो महिला होती है जो गांव या आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को बुनियादी तौर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती है. खासकर के ये महिलाओं, प्रेग्नेंट महिलाओं और नवजात बच्चों का ख्याल रखने में मदद करती हैं.

ANM कोर्स क्या है ?

ANM कोर्स एक 2 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है, जो 12 के बाद किया जाता है। ANM कोर्स का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को, खासकर महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। इस कोर्स को कोई भी 12 के बाद कर सकता है।

ANM course details in hindi

पूरा नामसहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM )
पाठ्यक्रम स्तरडिप्लोमा
पाठ्यक्रम अवधि2 वर्ष
योग्यता 50% के साथ 10+2 पास
पाठ्यक्रम शुल्करुपये 30,000 से रुपये 1.5 लाख
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/प्रवेश आधारित
डिग्री के बाद औसत वेतन3 लाख प्रति वर्ष से 8 लाख प्रति वर्ष
डिग्री के बाद भर्ती कंपनियांअस्पतालों, नर्सिंग होम्स, विश्वविद्यालय क्षेत्र से कंपनियां
— Anm course details in hindi

ANM नर्सिंग कोर्स कौन कर सकता है?

अगर आप एएनएम कोर्स करना चाहते है तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाइये –

  • आवेदन के लिए 12 वी पास होना जरुरी है
  • इंग्लिश में कम से कम 40 %अंक होने चाइये
  • आपकी उम्र 17 से 35 के बिच हो।
  • यह केवल महिलाओ के लिए है।

Anm कोर्स करने के फायदे क्या है ?

Anm कोर्स गाँवो और छोटे शहरो में काफी पॉपुलर कोर्स है। यह उन छात्रों या महिलाओ के लिए बेस्ट ऐप्प है, जो कम समय में अपना करियर नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते है। अगर इस कोर्स के फायदे की बात करे तो इसके कई फायदे है, जिसे निचे बताया गया है –

  • ANM कोर्स करने के बाद आपको सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों, क्लीनिकों, नर्सिंग होम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, और आंगनवाड़ी केंद्रों में रोजगार मिल सकता है।
  • आप सरकार की विभिन्न हेल्थ योजना जैसे – आयुष्मान भारत योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि में काम करने का मौका मिलता है।
  • ANM कोर्स 2 से 3 साल का होता है, जो आपको कम समय में अपना करियर बनाने में मदद करेगा।
  • ANM कोर्स से आप अपने ही क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकती है।

Anm Course कहा से करे ?

बहुत छात्राओ का सवाल होता है की anm कोर्स कहा से होता है, तो बता दे की यह कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से कर सकती है। इस कोर्स को आप अपने आस पास में स्थित सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से कर सकती है। प्रत्येक कॉलेज का एडमिशन प्रक्रिया अलग होता है। एडमिशन लेने से पहले, उम्मीदवारों को कॉलेज में जाकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

ANM कोर्स कितने साल का होता है ?

anm course duration की बात करे तो यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जो आम तौर पर 12 वि के बाद ही किया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 6 महीने का इंटर्नशिप करना पड़ता है।

ANM कोर्स करने के बाद कौन की नौकरी कर सकते है ?

ANM कोर्स पूरा करने के बाद आप कई प्रकार की सरकारी और प्राइवेट नौकरिया कर सकती है जो निम्न है –

सरकारी नौकरियां (Government Jobs) –

  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
  • हेल्थ विजिटर (Health Visitor)
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)
  • एएनएम सुपरवाइजर (ANM Supervisor)
  • टीबी हेल्थ विजिटर (TB Health Visitor)

प्राइवेट नौकरियां –

  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse)
  • मोबाइल हेल्थ टीम मेंबर
  • निजी प्रैक्टिस
  • चाइल्ड केयर सेंटर में नौकरी
  • स्कूल में नर्स

ANM कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

GNM कोर्स करने के बाद आप कई प्रकार की मेडिकल संस्थाओ में काम कर सकती है। इसमें सैलेरी की बात करे तो वह आपके पद और अनुभव पर निर्भर करता है। सरकारी और प्राइवेट में सैलेरी अलग अलग होता है। औसतन, भारत में ANM की शुरुआती सैलरी ₹15,000 से ₹25,000 प्रति माह के बीच होती है।

अगर आप सरकारी नौकरी करती है तो आपकी महीने की सैलेरी ₹18 से 20 हजार रुआपये से शुरू होगी।

Top Universities for ANM in India –

  • NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
  • Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  • Aligarh Muslim University (Aligarh)
  • Postgraduate Institute of Medical Education and Research–[IPGMER], Kolkata
  • Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagara)
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)
  • Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  • Rayat Bahra University (Mohali)
  • Rabindranath Tagore University (Bhopal)

सरकारी कॉलेज में anm course fees कितना होता है ?

सरकारी कॉलेज में ANM कोर्स की फीस राज्यों और कॉलेज के अनुसार अलग अलग हो सकती है। आम तौर पर सरकारी कॉलेज में ANM कोर्स की फीस ₹10,000 से ₹25,000 प्रति वर्ष के बीच होती है।

प्राइवेट कॉलेज में anm course fees कितना होता है ?

प्राइवेट कॉलेज में ANM कोर्स की फीस के बारे में बात करे तो यह राज्यों और कॉलेज पर निर्भर करता है। प्राइवेट से कोर्स करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। एक अनुमान के अनुसार प्राइवेट कॉलेज में ANM कोर्स की फीस 50 हजार से ₹1,00,000 प्रति वर्ष के बिच होती है। अगर मै अपने प्रदेश की बात करू तो उत्तर प्रदेश में यह 1 से 1.5 लाख चल रहा है।

इन्हे भी जाने –

संक्षेप में,

अगर आपने किसी भी फील्ड से 12 वि क्लास 50 % अंक से पास की है तो आप यह कोर्स कर सकती है। यह कोर्स केवल महिलाओ के लिए ही है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में नर्सिंग का काम करना चाहती है तो यह बेस्ट ऑप्शन होगा। इस आर्टिकल में आपको GNM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs

Q. ANM और GNM में अंतर क्या है ?

ANM कोर्स दो साल का होता है जबकि GNM कोर्स तीन और आध साल का होता है। दोनों ही डिप्लोमा कोर्स होते हैं, जिन्हें 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। इसका मुख्य अंतर यह है कि ANM अधिकतर गाँवी क्षेत्रों के लिए होता है जबकि GNM को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में काम मिल सकता है। GNM में ANM की तुलना में अधिक वेतन मिलता है।

Spread the love

Leave a Comment