आज के समय में सुंदरता और आकर्षण का महत्व बढ़ता जा रहा है, जिससे ब्यूटी पार्लर उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। अगर भारत में ही भारत में ब्यूटी पार्लर बिज़नेस की बात करे तो वही 100 बिलियन रुपये से अधिक का हो गया है और इसमें सालाना बढ़त देखने को मिलती है। आज भी ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में लाखो लोग काम करते है और आने वाले समय में ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर देखने को मिलने वाले है।
अगर आप भी ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर की तलाश में है या कुछ इस फील्ड में करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख मे जानेंगे की ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कौन -कौन से रोजगार कर सकते है ?
ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर (Beauty parlour ke kshetra mein rojgar ke avsar)
यह फील्ड ख़ास कर महिलाओ के लिए होती है। अगर आप महिला है तो आप ब्यूटी पार्लर उद्योग कर सकती है। आइये जानते है की इसमें आपको रोजगार के कौन से अवसर मिलते है।
1. नेल आर्टिस्ट –
नेल आर्टिस्ट एक उभरता हुआ रोजगार का अवसर है जिसकी आने वाले समय में काफी डिमांड बढ़ने वाली है। नेल आर्टिस्ट नाखुनो को कई प्रकार डिज़ाइन करके सूंदर बनाने में नुपूर्ण होता है।
अगर आप नाखुनो को अच्छे से सजाने में निपूर्ण है और आपको अच्छा लगता है तो यह काम कर सकते है। शुरुआत में आप अपने काम को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करे।
2. हेयर स्टाइलिस्ट –
हेयर स्टाइलिस्ट करियर के रूप में अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपके अंदर रचनात्मक और कला भरा हुआ है तो यह फील्ड आपके लिए अच्छा हो सकता है। हेयर स्टाइलिस्ट की मांग पुरे दुनिया भर में रहती है।
हेयर स्टाइलिस्ट एक ऐसा व्यक्ति होता है जो बालो को नए तरह से सवारने, काटने, स्टाइल करने और रंगने में कुशल होता है। वे बालो की देखभाल और स्टाइल के बारे में जानकारी रखते है। भारत में, हेयर स्टाइलिस्ट का औसत वेतन ₹15,000 से ₹30,000 प्रति महीना होती है, लेकिन अगर आपको काफी अनुभव है तो आप लाखो में भी कमा सकते है।
3. एस्थेटिशियन –
एस्थेटिशियन एक व्यक्ति होता है जो त्वचा की देखभाल और सौंदर्य उपचार प्रदान करता है। वे त्वचा की विभिन्न प्रकार की समस्याओं, जैसे कि मुँहासे, झुर्रियाँ, और रंजकता, का इलाज करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं।
एस्थेटिशियन बनने के लिए निम्न योग्यता होनी चाइये –
➩ 10+2: एस्थेटिशियन बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 है।
➩ डिप्लोमा: कई ब्यूटी स्कूल एस्थेटिशियन में डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं। यह 1-2 साल का कोर्स होता है।
➩ सर्टिफिकेट कोर्स: कुछ संस्थान एस्थेटिशियन में सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करते हैं। यह 3-6 महीने का कोर्स होता है।
4. मेकअप कलाकार –
ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर में मेकअप कलाकार एक प्रमुख रोजगार है, जिसकी मांग बहुत अधिक रहती है। इनका काम मेकअप करके विभिन्न लुक तैयार करना या सूंदर दिखाना होता है। मेकअप कलाकार बनने के लिए आप ब्यूटी स्कूल से प्रशिक्षण, ऑनलाइन ट्यूटोरियल, या अनुभवी कलाकार के साथ रहकर अनुभव ले सकते है। मेकअप कलाकार अपने अनुभव के आधार पर महीने में ₹20,000 से ₹100,000 तक कमाते है।
5. ब्यूटी सलाहकार –
ब्यूटी सलाहकार के रूप में भी करियर बना सकते है। यह ग्राहकों को त्वचा, बालों और मेकअप से जुड़े सुझाव देता है और अन्य ब्यूटी टिप्स देता है। आप ब्यूटी सलाहकार के रूप में ब्यूटी सैलून, स्पा, और खुदरा स्टोर में काम कर सकते हैं या अपना बिज़नेस भी कर सकते है।
ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस करे –
ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस एक काफी कमाई वाला और बढ़ता क्षेत्र है। यह क्षेत्र महिलाओ के लिए काफी अच्छा रोजगार का साधन है। ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में बहुत अच्छा स्कोप है। इस बिज़नेस की गाँवो से लेकर शहरो सभी जगह मांग है। को शुरू करने के लिए सबसे पहले किसी संस्थान से ब्यूटी पार्लर का कोर्स करे, इसके बाद बजट और प्लान तय करे और अच्छा लोकेशन देख कर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
आप अपने बिज़नेस में निम्न सुविधाएं दे सकती है –
- हेयर स्टाइलिंग
- मेकअप
- त्वचा देखभाल
- नाखून देखभाल
- वैक्सिंग
- मसाज
ब्यूटी पार्लर कोर्स कहा से करे ?
ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ ऑप्शन है जिसे निचे बताया गया है, आप यह कोर्स कर के ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती है।
1. सरकारी संस्थान से कोर्स कर सकते है –
➤औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI): आप ITI जैसे संस्थान से ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर, और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते है। सरकार आपको कोर्स करने के लिए कुछ छूट भी देती है। कोर्स 1 से 2 साल के होते है।
2. प्राइवेट से कोर्स करे –
➤ब्यूटी पार्लर: ब्यूटी पार्लर भी यह कोर्स करवाती है जिसे कर के आप ब्यूटीशियन बन सकती है।
➤कॉलेज और विश्वविद्यालय: कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय भी ब्यूटीशियन, हेयर ड्रेसर, और मेकअप आर्टिस्ट जैसे कोर्स चलाते हैं। ये कोर्स आमतौर पर 3 साल के होते हैं। ब्यूटीशियन का कोर्स कराने वाले कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
3. ऑनलाइन कोर्स –
आप Udemy, Coursera, और Skillshare जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन कोर्स कर सकती है या यूट्यूब से सिख सकती है।
➠(Best) कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर कौन कौन से हैं?
➠शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर क्या है ?
ब्यूटी पार्लर या ब्यूटीशियन का क्षेत्र काफी पॉपुलर क्षेत्र है। खास कर उन महिलाओ के लिए यह क्षेत्र बेस्ट है जो अपना खुद का बिज़नेस या रचनात्मक काम करना चाहती है।
इस लेख में आपको ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर और ब्यूटी पार्लर के बारे में बताया गया है। हम आशा करते है की यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर इससे रिलेटड कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।