ccc कंप्यूटर कोर्स भारत में एक काफी लोकप्रिय कोर्स है। सीसीसी (CCC) कंप्यूटर कोर्स का उदेश्य लोगो को कम्प्यूटर के बारे में ज्ञान प्रदान करना होता है। इस कोर्स की मांग सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थाओ में नौकरी पाने की प्रकिया में शामिल होता है। सीसीसी कोर्स में बहुत सारी कंप्यूटर से जुडी बेसिक चीज़ो का ज्ञान दिया जाता है। अगर आपको
अगर आपको ccc कंप्यूटर कोर्स क्या है और इसके फायदे के बारे में नहीं पता है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इसमें आपको पुरे विचार से जानकारी दी गयी है। अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले है तो यह कोर्स महत्वपूर्ण हो जाता है। तो आइये आगे बढ़ते है।
CCC Full Form
यह कोर्स कंप्यूटर के कांसेप्ट को समझने के लिए बनाया गया है, जिसका पूरा नाम ” कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (Course on Computer Concepts)” है।
ccc कंप्यूटर कोर्स क्या है ?
सीसीसी (CCC) कंप्यूटर कोर्स, लोगो को कम्प्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी देने के लिए बनाया गया है, जो आज के समय में इस कोर्स को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा सभी जगह सिखाया जाता है। यह कोर्स NIELIT के द्वारा कराया जाता है। इस कोर्स में लोगो को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के कुछ बेसिक चीज़े जैसे – ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लिकेशन्स, इंटरनेट, डेटाबेस, और अन्य कम्प्यूटर से जुडी सभी जानकारी दी जाती है।
ccc कंप्यूटर कोर्स के क्या फायदे है ?
आइये जानते है की इस कोर्स करने के बाद आपको क्या फायदे होंगे –
- यह कोर्स उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान लेना चाहते है।
- CCC की मांग काफ़ी सरकारी नौकरियों जैसे – ऑफिस क्लिक, टेक्निकल जॉब या कम्प्यूटर से जुड़े जॉब के लिए इसकी मांग होती है।
- इस कोर्स में आपको कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर का ज्ञान दिया जाता है, जो टेक्निकल जॉब के लिए अच्छा है।
CCC कोर्स का सिलेबस क्या होता है ?
CCC कोर्स का सिलेबस की बात करे तो यंहा पर आपको 8 से 10 चैप्टर देखने को मिलते है जिसमे निम्न चैप्टर शामिल है –
- Introduction to Computer
- Introduction to Operating System
- Word Processing
- Spread Sheet
- Presentation
- Introduction on to Internet and WWW
- E-mail, Social Networking, and e-Governance Services
- Digital Financial Tools and Applications
- Overview of Cyber Security
- Overview of Future Skills and Artificial Intelligence
सीसीसी कोर्स कैसे करे ?
यदि आप CCC कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास दो विकल्प हैं। पहला विकल्प है कि आप अपने स्थानीय निजी या सरकारी संस्थान से पढ़ाई कर सकते हैं। दूसरा तरीका है कि यदि आपके पास कंप्यूटर की मूल जानकारी है, तो आपको किसी संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर, जो करीब 500 से 600 रुपये का होता है, ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।
CCC कंप्यूटर कोर्स करने में कितना पैसा लगता है ?
कोर्स के फीस की बात करे तो अगर आप प्राइवेट संस्थान से करते है तो यह एक 3 महीने का कोर्स होता है, जिसका फीस 2500 से 3000 रुपये होता है। यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर एग्जाम देते है तो आपको सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरने का पैसा देना होगा जो 500 से 600 के बीच होता है। अगर आपने अन्य कम्प्यूटर कोर्स जैसे DCA आदि किया है, तो आप सीधे ऑनलाइन फॉर्म भर के एग्जाम दे सकते है और एग्जाम के तैयारी के लिए CCC कोर्स की किताब खरीद सकते है।
CCC कोर्स करने के बाद जॉब
सीसीसी एक कम्प्यूटर कोर्स है, जिसे उन लोगो के लिए बनाया गया है, जिसे कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं है। इसकी भारत में डिमांड अधिक होने का कारण, सरकारी एग्जाम में इसकी मांग का होना है। फिर भी अगर आप इस कोर्स को अच्छे से करते है तथा इसमें सिखाये गए सभी सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान हो जाता है तो आप आराम से नौकरी पा सकते है। CCC कोर्स के पूरा होने के बाद, आपको कई रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, जो निम्न है –
कंप्यूटर ऑपरेटर –
आप ऑफिसों, सरकारी विभागों, विद्यालयों आदि में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर सकते हैं।
डेटा एंट्री ऑपरेटर –
अगर आपके पास सॉफ्टवेयर जैसे – एक्सल, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, स्प्रेडशीट सॉफ्टवेअर आदि का ज्ञान हो जाता है, तो आप बड़ी कंपनियों और संगठनों में आप डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर सकते हैं, जो विभिन्न प्रकार के डेटा को इक्कठा करने का काम करते है।
कंप्यूटर सहायक –
आप विभिन्न कंपनियों में कंप्यूटर सहायक के रूप में काम कर सकते हैं, जो कंप्यूटर संबंधित समस्याओं को हल करते हैं।
कंप्यूटर टीचर –
आप CCC कोर्स के बाद शिक्षक के रूप में विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में भर्ती हो सकते हैं।
- Stp Computer Education क्या है, जाने कैसे सीखे फ्री में कम्प्यूटर कोर्स ?
- करियर में सफलता के लिए करे 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स, कमाई लाखो में
- (Best 5+) जानिए डीसीए कोर्स करने के बाद कौन से रोजगार के अवसर उपलब्ध है ? |Dca Course Job Opportunities
लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न –
ट्रिपल सी (CCC) किन सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य है ?
अगर आप कुछ सरकारी नौकरिया जैसे – क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि पदों के लिए फॉर्म भरते है तो आपको इस कोर्स की जरूरत पड़ेगी।
क्या सीसीसी कोर्स ऑनलाइन फ्री में कर सकते है ?
अगर आप को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी है तो आप सीसीसी कोर्स ऑनलाइन कर सकते है, लेकिन आपको ऑनलाइन फॉर्म का फीस देना होगा। अगर आप को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी है तो आप सीसीसी कोर्स ऑनलाइन कर सकते है, लेकिन आपको ऑनलाइन फॉर्म का फीस देना होगा।