d pharma क्या है – योग्यता, पाठ्यक्रम, और करियर विकल्प के बारे में जानें। d pharma course Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों 12 वि बायोलॉजी से पास करने के बाद फार्मेसी एक अच्छा विकल्प होता है। फार्मेसी में 2 तरह के कोर्सेज होते है पहला बी फार्मा और दूसरा डी फार्मा। बी फार्मा एक बैचलर कोर्स है और डी फार्मा (D pharma) एक डिप्लोमा कोर्स है। इस लेख में हम आपको डी फार्मा कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर आप भी डी फार्मा(D pharma) करना चाहते है और जानना चाहते है की इसमें नौकरी और बिज़नेस के क्या -क्या अवसर है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है ? (d pharma full form)

डी फार्मा का पूरा नाम “डॉक्टर ऑफ फार्मेसी” होता है।

डी फार्मा क्या है ?

डी फार्मा एक ऐसे कोर्स है जिसमे दवाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद दवाये बनाना, बेचना का काम कर सकते है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य दवाओं के बारे में जानकारी देना की इसका इस्तेमाल क्यों होता है और कैसे होता है।

डी फार्मा करने के फायदे क्या है ?

अगर आप D फार्मा करते है तो आप कम समय में ही फार्मासिस्ट बन सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढाई भी कर सकते है। यह कोर्स करने के बाद आपको नौकरी के अवसर मिलते है, जंहा से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

डी फार्मा करने के लिए योग्यता क्या होनी चाइये ?

अगर आप डी फार्मा करना चाहते है तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाइये –

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा 50% अंक से पास होना अनिवार्य है।
  • यह कोर्स करने के लिए कोई तय उम्र सिमा नहीं है।
  • 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों होने चाइये।

डी फार्मा कितने साल का होता है ?

डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जो 2 साल का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है। इस कोर्स में आपको दवाओं और उनके उपयोग के बारे में बताया जाता है।

डी फार्मा सब्जेक्ट (D pharma syllabus)

यदि आप D Pharma का कोर्स करते है तो आपको फार्मास्यूटिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन इन फार्मेसी, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री एंड क्लिनिकल पैथोलॉजी और हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिटी फार्मेसी आदि सब्जेक्ट की पढाई कराई जाती है।

डी फार्मा एडमिशन कैसे होता है ?

डी फार्मा में एडमिशन आपके कॉलेज के अनुसार होता है। अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन करना चाहते है तो आपको neet या GPAT जैसे परीक्षाओ में अच्छे नंबर लाने होते है। आपके नंबर के कॉउंसलिंग कराने पर आपको सरकारी कॉलेज मिलते है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा करना चाहते है तो आप डायरेक्ट कॉलेज से संपर्क करके दाखिला ले सकते है।

डी फार्मा की फीस कितनी है ?

डी फार्मा कोर्स करने में कितना फीस लगेगा यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है। निचे आपको सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के फीस के बारे में बताया गया है। यह फीस एक अनुमानित है। कॉलेज के अनुसार यह कम या अधिक भी हो सकता है।

डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस

अगर सरकारी कॉलेज की बात करे तो डी फार्मा की पढाई के लिए 2000 से 20000 हजार सालाना का फीस होता है। यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है।

डी फार्मा प्राइवेट कॉलेज फीस

प्राइवेट कॉलेज में डी फार्मा की सालाना फीस 30000 से 1 लाख के बिच होती है।

बेस्ट डी फार्मा सरकारी कॉलेज

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • पंजाब विश्वविद्यालय
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

डी फार्मा के बाद नौकरी कहा लगता है ?

d pharma क्या है - योग्यता, पाठ्यक्रम, और करियर विकल्प के बारे में जानें। d pharma course Details

डी फार्मा करने के बाद, आपको सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों, फार्मेसियों, दवा कंपनियों, और अन्य स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

D Pharma का कोर्स करने के बाद नौकरी के ऑप्शन –

  • सरकारी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • फार्मेसी
  • दवा कंपनियां
  • नैदानिक प्रयोगशालाएं
  • क्लीनिक
  • नर्सिंग होम
  • चिकित्सा शिक्षा संस्थान
  • फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां
  • चिकित्सा उपकरण कंपनियां
  • स्वास्थ्य बीमा कंपनियां
  • सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन

डी फार्मा के बाद मेडिकल स्टोर खोल सकते है ?

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते तो आप डी फार्मा करने के बाद अपना मेडिकल स्टोर का बिज़नेस भी कर सकते है। अगर आप यह बिज़नेस ऐसे जगह पर करते है जंहा बहुत सारे हॉस्पिटल्स है तो आप लाखो में कमाई कर सकते है।

डी फार्मा करने के बाद कितने मेडिकल खोल सकते हैं ?

भारत सरकार के नियमों के अनुसार, डी फार्मा करने के बाद आप केवल एक ही मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। एक फार्मासिस्ट के नाम पर एक से अधिक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है।

डी फार्मा करने के बाद सैलेरी कितनी मिलती है ?

डी फार्मा किये छात्रों को शुरूआती सैलेरी 10000 से 20000 रुपये महीने की मिलती है। अगर आप अनुभवी और योग्य है तो आप महीने के 30 हजार से 50 हजार भी कमा सकते है।

Spread the love

Leave a Comment