Gnm Course details in Hindi: जानिए GNM कोर्स के बारे में सभी जानकारी, योग्यता, करियर, स्कोप..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GNM Course Kya Hota Hai: जो लोग मेडिकल के फील्ड में अपना कर्रिएर बनाना चाहते है, तो उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन जीएनएम (GNM) की पढाई करना होता है। जो छात्रएं नर्स बनाना चाहती है, उनके लिए यह कोर्स होता है। यह कोर्स हॉस्पिटलों में नर्स की कमी को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह कोर्स करके आपके पास बहुत सारे करियर के अवसर खुल जाते है।

इस लेख में आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स (gnm course) क्या है और नर्सिंग, विषय, पात्रता, प्रवेश, सीमा, करियर, नौकरी के अवसर, वेतन, और सभी जरुरी जानकारी दी गयी है, इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

GNM Course क्या है ?

GNM कोर्स का पूरा नाम “डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” होता है। यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को नर्सिंग क्षेत्र में काम करने के योग्य बनाना है। 12 वि के बाद इस कोर्स को कर सकते है, जो लोग 12 वि की पढाई बायोलॉजी से की है वे यह कोर्स कर सकते है।

जीएनएम फुल फॉर्म (GNM Full Form ) – डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी

Gnm course details in hindi

पूरा नामसामान्य नर्सिंग और प्रसूति विज्ञान
पाठ्यक्रम स्तरडिप्लोमा
पाठ्यक्रम अवधि3 वर्ष
योग्यताविज्ञान विषयों के साथ औसत 50% के साथ 10+2
पाठ्यक्रम शुल्करुपये 30,000 से रुपये 2.5 लाख
परीक्षा प्रकारप्रवेश आधारित
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/प्रवेश आधारित
डिग्री के बाद औसत वेतन3 लाख प्रति वर्ष से 8 लाख प्रति वर्ष
डिग्री के बाद भर्ती कंपनियांअस्पतालों, नर्सिंग होम्स, विश्वविद्यालय क्षेत्र से कंपनियां
— gnm course details in hindi

GNM नर्सिंग कोर्स कौन कर सकता है?

अगर आप जीएनएम कोर्स करना चाहते है तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाइये –

  • आवेदन के लिए 12 वी पास होना जरुरी है
  • इंग्लिश में कम से कम 40 %अंक होने चाइये
  • आपकी उम्र 17 से 35 के बिच हो।
  • इसे लड़के और लड़किया दोनों कर सकते है।

GNM Course कहा से करे ?

अगर आप नर्सिंग की पढाई करने के इच्छुक है तो आप इसकी पढाई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है। GNM Course आप अपने आस पास के कॉलेज से कर सकते है या सरकारी कॉलेज से। सभी कॉलेज का एडमिशन का प्रकिया अलग -अलग होता है। एडमिशन लेने से पहले कॉलेज में जा कर पता कर ले। बहुत से सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल भी अपना स्कूल चलाते है, वंहा जाकर पता कर सकते है।

GNM कोर्स कितने साल का होता है ?

Gnm course duration की बात करे तो यह 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जो आम तौर पर 12 वि के बाद ही किया जाता है। इस कोर्स की पढाई 6 सेमेस्टर में होती है, जिसमे 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है।

GNM course, करने के बाद करियर के अवसर

नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको कई सारे करियर के ऑप्शन खुल जाते है। 3 साल का कोर्स करने के बाद आपके पास निम्न ऑप्शन उपलब्ध है –

  • Nursing teacher
  • Child nurse
  • Social worker
  • Community nurse
  • Forensic nurse
  • Health Promotion Officer
  • Midwife nurse
  • Clinical nurse
  • Emergency care nurse
  • Legal Nursing Consultant
  • Mental Health Care Giver
  • Employment Areas for General Nursing and Midwifery

GNM कोर्स करने के बाद सैलरी

GNM कोर्स करने के बाद आप देश के किसी भी सरकारी और निजी संस्थाओ में अपनी सेवाएं दे सकते है। यह कोर्स करने के बाद, शुरूआती सैलेरी 15 हजार से 25,000 के बिच होती है। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपको सैलेरी भी बढ़ेगी।

Top Universities for GNM in India –

  • NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
  • Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  • Aligarh Muslim University (Aligarh)
  • Postgraduate Institute of Medical Education and Research–[IPGMER], Kolkata
  • Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagara)
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)
  • Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  • Rayat Bahra University (Mohali)
  • Rabindranath Tagore University (Bhopal)

gnm course fees in government college

सरकारी कॉलेज में जीएनएम पाठ्यक्रम की शुल्क वार्षिक ₹27,000 से ₹3.5 लाख के बीच होती है। यह शुल्क कॉलेज और लोकेशन के अनुसार अलग -अलग हो सकती है। इसलिए gnm course fees की जानकारी के लिए आप कॉलेज के वेबसाइट या कॉलेज पर पहुंच कर पता कर सकते है।

gnm course fees in private college

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम पाठ्यक्रम की शुल्क वार्षिक ₹1.5 लाख से ₹3.5 लाख के बीच होती है। यह शुल्क कॉलेज और लोकेशन के अनुसार अलग -अलग हो सकती है। इसलिए gnm course fees की जानकारी के लिए आप कॉलेज के वेबसाइट या कॉलेज पर पहुंच कर पता कर सकते है।

इन्हे भी जाने –

FAQs

जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने ?

gnm के बाद डॉक्टर बनाने के लिए आपको बीएससी नर्सिंग करना होगा, जो एक स्नातक डिग्री है। इसके बाद एमबीबीएस (MBBS) के लिए प्रवेश परीक्षा दें और कॉलेज में एडमिशन ले। कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप पूरी करें, और एक डॉक्टर के रूप में नामांकन करे।

जीएनएम के लिए योग्यता

इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से अंग्रेजी के साथ 12 पास होना चाइये, जिसमे अंग्रेजी में कम से कम 40 % अंक हो।

GNM के बाद शीर्ष रिक्रूटर्स के नाम –

  • अपोलो अस्पताल
  • फोर्टिस हॉस्पिटल
  • फोर्टिस हेल्थकेयर
  • मेदांता
  • Max

संक्षेप में,

तो दोस्तों हमने जाना की Gnm course एक 12 वि के बाद करने वाला डिप्लोमा कोर्स है, जो 3 साल का होता है। इस आर्टिकल में आपको जीएनएम कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

अगर आपके पास इससे जुड़े कोई सवाल है तो हमे कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment