KYC Rules to Change: क्या KYC का अंत हो रहा है, और इसकी जगह कौन लेगा, जानिए सरल भाषा में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KYC Rules to Change: दोस्तो बार बार KYC करवाना एक झंझट भरा काम होता है। अगर आप उनमे से है जो चाहते है की एक बार के KYC से सारे वित्तीय और आर्थिक काम पूरा हो जाये तो इस लेख में इसी की जानकारी सरल भाषा में दी गयी है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको KYC Rules to Change के बारे में और Uniform KYC के बारे में बताने वाले है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यह रिपोर्ट पूरी पढ़े और समझे।

यह आर्टिकल सभी के लिए बहुत महत्पूर्ण होने वाला क्युकी KYC Rules से जुडी लेटेस्ट जानकारी इसमें बताई गयी है। यह आर्टिकल सभी के लिए महत्पूर्ण होने वाला है, तो अंत तक बने रहे।

सरकार कर रही है KYC नियमों में बड़े परिवर्तन की तैयारी, जानें ‘यूनिफार्म KYC’ का मतलब।

दोस्तों सरकार KYC नियमों में बड़े बदलाव की तेरी कर रही है। सोचिये जरा क्या होगा अगर आपको बार -बार KYC कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाये। जैसा की हम जानते है की बिना KYC के ना तो बैंको में खाता खुल सकता और ना ही आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है और न ही कोई पालिसी खरीद सकते है। आज के समय में KYC जीवन का हिस्सा हो गया है। वैसे तो यह फायदेमंद लेकिन जब कोई चीज़ अधिक हो जाये तो परेशान भी करती है। इसी समस्या से छुटारा दिलाने के लिए सरकार KYC Rules to Change ले कर आ रही है। इस बदलाव में सरकार यूनिफॉर्म केवाईसी (Uniform KYC) लागु करने की सोच रही है।

आइये आगे जानते है की यूनिफॉर्म केवाईसी (Uniform KYC) क्या है और इसका प्रस्ताव किसने दिया है ? यूनिफॉर्म केवाईसी के क्या फायदे होने पूरी जानकारी आगे इस लेख में दिया गया है। आगे बढ़ने से पहले आइये जानते है की यूनिफार्म KYC क्या है ?

यूनिफॉर्म केवाईसी (Uniform KYC) क्या है?

केवाईसी प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिए सरकार KYC Rules to Change ला रही है जिसमे यूनिफॉर्म केवाईसी का प्रस्ताव रखा गया है। KYC का पूरा नाम होता है, Know Your Customer.. मतलब की यह एक प्रकार का पहचान को वैरीफाइ करने का तरीका है। अगर आप कोई भी पैसो से जुड़े काम करते है तो आपको KYC कराने की जरूरत पड़ती है। इसी को सरकार आसान और मजबूत प्रकिया बनाना चाहती है।

यूनिफॉर्म केवाईसी में आपको एक ही बार केवाईसी के लिए जरुरी दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिसके बाद आपको 14 अंको का CKYC आईडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट, फास्टैग, शेयर बाजार और इंश्योरेंस जैसे कामो के लिए बार – बार केवाईसी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आसान शब्दों में समझाए तो अगर आपने यूनिफॉर्म केवाईसी करने के बाद आपको बार-बार केवाईसी नहीं करना होगा। एक बार ही KYC करा के इसका सभी जगह इस्तेमाल कर सकते है।

Uniform KYC का प्रस्ताव क्यों और कैसे रखा गया

लोगो को KYC के चक्कर में भाग दौड़ से बचाने और सुविधा देने के लिए साल 2016 में सेंट्रल केवाईसी रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री (CKYCR) बनाया गया था। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए बैठक बुलाई और चर्चा की, जिसमे Uniform KYC के लाने की बात कही गयी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिफॉर्म केवाईसी के नियमों को लेकर केंद्र सरकार ने फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन के अध्यक्षता में इसका फॉर्मेट बनाने के लिए कमेटी बनाई है।

Uniform KYC Benefits: KYC Rules to Change से क्या लाभ होंगे?

निचे कुछ बिन्दुओ के माध्यम से बताया गया है की कैसे नागरिको को Uniform KYC से कैसे फायदा मिलने वाला है. अगर KYC Rules to Change करके Uniform KYC लाया गया तो नागरिको को निम्न फायदे होंगे –

  • सभी को बार – बार KYC कराने से छुटकारा मिलेगा, जिससे नागरिको को आसानी होगी।
  • Uniform KYC लागु होने के बाद लोगो का बहुत समय बचेगा।
  • पैसो के काम या इंश्योरेंश के कामो में पेपरवर्क कम होगा।
  • Uniform KYC से धोखा धड़ी में भी कमी आएगी।

सारांश

अगर इस पुरे आर्टिकल को कम शब्दों में समझे तो सरकार KYC Rules to Change लाने का प्लान कर रही है। यदि यह प्रस्ताव पास होता है तो सभी को यूनिफॉर्म केवाईसी (Uniform KYC ) करना होगा। जिसका फायदा यह है की आपको बार – बार kyc कराने से छुटकारा मिलेगा और नागरिको को आसानी होगी।

हम आशा करते है की यह जानकारी आपके काम आयी होगी। ऐसे ही सरकारी योजनाओ से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे what’s app ग्रुप से जुड़ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment