Slipper making business plan in hindi – चप्पल बनाने का बिजनेस करने का तरीका जाने ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Slipper making business plan in hindi: दोस्तों चप्पल एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल बच्चो से लेकर बड़े भी करते है। अगर चप्पल की क्वालिटी अच्छा है तो लोगो ब्रांड नहीं देखते है। चप्पल बनाने का बिजनेस एक लाभदायक मनुफैचरिंग बिज़नेस होगा, क्युकी यह एक बड़ा मार्किट है जिसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग करते है।

चप्पल बनाने का बिज़नेस आप घर से भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको चप्पल बनाने की एक मशीन की जरूरत पड़ेगी, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है। अगर आप अच्छे से मार्केटिंग और पैकेजिंग के साथ आपने प्रोडक्ट को बेचते है तो यह बिज़नेस आपको लाखो कमा कर देगा। आइये इस लेख में चप्पल बनाने का बिजनेस को विस्तार से समझते है।

आज भी चप्पल बनाने का बिजनेस (Slipper Making Business) एक अनोर्गनाइज्ड मार्किट है, जिसके करना मार्केट में अपनी पहचान बनाना आसान हो जाता है। आज भी गांव और छोटे शहरो के ज्यादातर लोग बिना ब्रांड के चप्पल ही पहनते है। ऐसा इसलिए क्युकी ये सस्ते होते है। आइये जानते है की यह बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है।

Slipper making business plan in hindi

चप्पल बनाने का बिजनेस (Slipper Making Business) शुरू करने के लिए आपको चप्पल बनाने की मशीन और कच्चा माल की जरूरत पड़ेगी। कुछ दिनों या महीनो के ट्रेनिंग के बाद आप इसको चलाना सिख जायेंगे।

यह एक ऐसा फील्ड है जिसमे अगर सही तरिके से काम किया जाये तो सफलता पा सकते है। आपको थोड़ा सा मार्किट रिसर्च करके और थोड़ा अच्छे डिज़ाइन के साथ इस बिज़नेस कि शुरुआत करते है तो लाखो की कमाई आराम से करेंगे। निचे आपको विस्तार से इस बिज़नेस को करने का प्रोसेस बताया गया है जो आपको बिज़नेस शुरू करने में मदद करेगा।

चप्पल बनाने के बिजनेस – प्लान तैयार करे

किसी भी बिज़नेस ( (Slipper Making Business) को करने के लिए प्लान बनाना आवश्यक हो जाता है। इस प्लान में आपको पहले ही तय कर लेना होता है की कच्चा माल कहा से आएगा, मशीन कौन सी लगेगी, शुरुआत कितने से करनी है और कहा आपकी फैक्ट्री खुलेगी और बने माल को कहा पर बेचना है।

इस बिज़नेस में सबसे पहले चप्पल बनाने की मशीन की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप इंडिया मार्ट से खरीद सकते है। दूसरी जरुरी चीज़ है कच्चा माल जो की आमतौर पर प्लास्टिक ही होता है। प्लास्टिक को आप कबाड़ी वाले से या कच्चा मटेरियल आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जायेगा। यह भी ध्यान रखे की फैक्ट्री ऐसी जगह हो जंहा कच्चा माल आसानी से आ जाये।

जब सभी चीज़े तय हो जाएँगी, तो प्लान में यह भी शामिल करे की आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे और आपने माल कहा बेचेंगे। मार्केटिंग और बेचने की बात करे तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह बेच सकते है। आप अपना खुद की वेबसाइट बनाकर या फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन पर भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। ऑफलाइन में दुकानों पर जाकर बेच सकते है।

चप्पल बनाने के लिए किस प्रकार का कच्चा माल इस्तेमाल होता है ?

चप्पल बनाने के बिजनेस में आपको तय करना होगा की आप किस प्रकार का चप्पल बनाने वाले है। इस बिज़नेस में आमतौर पर रबर, स्ट्रिप्स, पैकिंग का सामान, रबर शीट, गोंद, चमड़ा, आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार का कच्चा माल आप कबाड़ी की दुकान या अपने आस पास के बड़े मार्केट से खरीद सकते है।

चप्पल बनाने की मशीन (Slipper making machine)

चप्पल बनाने के लिए कई तरह के मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे सोल कटाई मशीन, सोल में सुराख़ करने वाली मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, फिनिशिंग मशीन, स्ट्रेप मशीन, प्रिंटिंग मशीन आती है। यह काम दामों की मशीन होती है। अगर आप यह सभी मशीन लेते है तो आपको 50000 से 100000 रूपए का खर्च आने वाला है। वैसे आज के समय में आल इन वन मशीन भी आती है जो सभी कामो को अकेले ही कर देती है। आल इन वन मशीन की कीमत दो से ढाई लाख रुपये में आती है।

यह सभी प्रकार की मशीने आपको इंडिया मार्ट पर देखने को मिल जाएंगे, जंहा से आप मंगवा सकते है। मशीन की खरीदारी से पहले सभी जानकारी के बारे में पता कर ले।

चप्पल बनाने की बिजनेस से फायदा

इस business की सबसे खास बात यह की इसे आप कही भी और किसी भी स्तर का शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को घर बैठे एक कमरे से भी किया जा सकता है। अगर आप यह बिज़नेस को करते है तो पहले दिन से कमाई शुरू कर सकते है। इसे छोटे में शुरू करके एक ब्रांड भी बना सकते है। इस बिज़नेस से कमाई इस बात पर निर्भर करेगी की आप अपना माल को कितना बेच पाते है।

आप जितना अधिक माल बेचेंगे उतनी कमाई करेंगे। अगर आपने इसे छोटे स्तर पर शुरू किया है और अच्छे से मार्केटिंग और सेल करते है तो चप्पल बनाने के बिजनेस (Slipper making business) से महीने के 100000 रुपये तक कमाया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी जिसे आप आसानी से बनवा सकते है।

निष्कर्ष –

इस लेख में आपको Slipper Making Business Ideas in Hindi के बारे में विस्तार से जाना है। यह लेख पाठको को चप्पल बनाने के बिज़नेस के बारे में जानने में मदद करेगा। मनुफैचरिंग बिज़नेस एक लाभदायक बिज़नेस हो सकता है। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने जानने वाले के साथ साँझा भी कर सकते है और उन्हें इस बारे में जानकारी दे सकते है।

Spread the love

Leave a Comment